बिहार विशेष निगरानी इकाई SVU की कार्रवाई में एक अलग दृश्य देखने को मिला झारखंड के देवघर में … मामला था भवन निर्माण निगम सेवा में वर्तमान में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता राजगीर अरुण कुमार सिंह के बम बम बाबा कॉलोनी, देवघर स्थित आवास पर छापेमारी तलाशी का …. राजगीर सहित देवघर के बम बम बाबा कॉलोनी में लक्ष्मी प्रभा आवास पर जब विशेष निगरानी इकाई की टीम ने धावा बोला तो कानोकान कॉलोनी के किसी को कोई जानकारी नहीं थी यहाँ इस हवेली में हो क्या रहा है … लक्ष्मी प्रभा बिल्डिंग हवेली के नाम से प्रचलित है स्थानीय लोगों में … इस भवन में 21 कमरे बने हुए है सभी सुसज्जित … एक भवन से दूसरे में जाने के लिए अंदरूनी सम्पर्क … इस वजह से कॉलोनी के लोग लक्ष्मी प्रभा बिल्डिंग हवेली बोलते हैं …

बम बम बाबा कॉलोनी मुख्य मार्ग से अंदर जाने के दो लेन है … इस कॉलोनी में घुमावदार कई मोड़ हैं … लक्ष्मी प्रभा बिल्डिंग के अंदर बिहार SVU की टीम तलाशी में जुटी थी वहीं छत पर रह रहे एक किराएदार के यहाँ सरपट एक व्यक्ति प्रवेश करने का नाकाम प्रयास करता है … बाहरी सुरक्षा में तैनात जवानों ने रोका और फिर बात दूध की हुई तो जवानों ने बताया दूध हम ले कर पहुंचा देंगे … लेकिन कोई बाहरी अंदर प्रवेश नहीं करेंगे … छापेमारी दल के लिए नाश्ता पानी अन्य कर्मी बाहर करीब में ही भुरभुरा मोड़ हैं जहाँ से अंदर ले जा रहे थे ..कॉलोनी में चर्चा था की इंजीनयर साहब के यहाँ विधायक जी आए हैं ..

कॉलोनी के दूसरे मोड़ पर एक वृद्ध महिला ने बताया हाल में बेटी का शादी हुआ है … “बड़का नेता जी ऐलो हाँ नेउता पूड़े” … SVU बिहार के गोपनीय कार्रवाई का असर ऐसा दिखा की स्थानीय कॉलोनी के लोगों को ही नहीं स्थानीय देवघर के पत्रकारों को भी काफी समय बाद जानकारी मिली … SVU के द्वारा दूसरे प्रदेश में सफल कार्रवाई होने से ये साफ़ है गलत करने वाले चाहे जहाँ रहेंगे वह राडार पर रहेंगे …