पटना राजीव नगर थाना क्षेत्र में हुए घटना में STF को मिली कामयाबी …. स्वर्ण कारोबारी से रंगदारी न मिलने पर गोली मारने मामले में एक बड़ी कार्रवाई बिहार एसटीएफ के द्वारा किया गया … पंकज शर्मा गिरोह का विकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है … विकाश शर्मा राजीव नगर थाना कांड संख्या- 32/2022 दिनांक- 19/01/2022 धारा- 307/386/120(B)/34 IPC में वांटेड था …. वही इस मामले में पंकज शर्मा को जेल भेजा गया था …
राजीव नगर थाना क्षेत्र के सुहागन ज्वेलर्स के मालिक से रंगदारी की मांग की गयी थी पंकज और विकाश गिरोह द्वारा … रंगदारी नहीं देने पर गोली बारी किया गया था जिस मामले में एफआईआर दर्ज था … पटना पुलिस के लिए विकाश चुनौती बना हुआ था … बिहार एसटीएफ की टीम ने विकाश को गिरफ्तार कर राजीव नगर थाना को सुपुर्द कर दिया है … बिदुपुर कांड संख्या 553/21 दिनांक 11.11.21 U/s 341/323/379/307 IPC /27 Arms act में वांटेड था जो कांड 302 IPC. में बाद में तब्दील हुआ … विकाश शर्मा पिता- राधे शर्मा, ग्राम- दिलावरपुर गोवर्दन पनापुर, थाना- बिदुपरकी गिरफ़्तारी के बाद और भी कई कांडो के खुलासा होने की उम्मीद है ..