बिहार पुलिस के ये इंस्पेक्टर का CBI के बाद अब जिला में दिखने लगा जलवा ‘स्वर्ण आभूषण मामले में मिली कामयाबी

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में अपराध के पर लगाम लगाने के लिए होनहार पुलिस अफसर अधिकारी और पुलिसकर्मी भी हैं  … कई जिलों में लगातार स्वर्ण आभूषण की लूट चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी रहती है  … स्वर्ण कारोबारी इन दिनों अपराधियों के रडार पर हैं और सॉफ्ट टारगेट साबित तब होते हैं जब अपराधी स्वर्ण कारोबारी को निशाना बनाने में कामयाब हो जाते हैं   ….मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में इस इंस्पेक्टर की क़ाबलियत का  देश में चर्चा रहा   …
FILE
पिछले दिनों अररिया में करीब 50 लाख रुपये कीमत की गहनों की चोरी हो की घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी   …   दुकान मालिक जब सुबह दुकान खोलने आया तब दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला था   … दुकान के भीतर से गैस सिलिंडर भी बरामद हुआ था     ….  ऐसा प्रतीत हो रहा है था कि गैस कटर से शटर काट कर दुकान में चोर घुसे और दुकान में रखे सारे सोने और चांदी के आभूषण को लेकर चलते बने  ….
KUMAR ABHINAV INSPECTOR
एसडीपीओ के नेतृत्व में अररिया ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी मामले का उद्भेदन किया गया   …  इस खुलासा में CBI में पोस्टेड रहे बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने CBI के तर्ज पर बिहार पुलिस में भी अपना जलवा बरकरार रखा   … खुलासा पर जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि 7 फरवरी की रात्रि को गहना ज्वैलर्स शोरूम में हुई चोरी मामले में पुलिस ने 5 लोगों में से 3 चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से चोरी की गई कुछ चांदी के गहने भी बरामद हुए   … वही दो आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है   ….  एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक पहलुओं पर जांच एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुप्तचरों की मदद से चोरी में शामिल गैंग के उद्भेदन में सफलता मिली    …..

गिरफ्तार चोरों का आपराधिक इतिहास रहा है  … उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें नईम, सुफियान और शाहिद शामिल है  ….  जबकि दो अभियुक्त बबलू और महताब आलम अभी फरार चल रहा है, जो जोकीहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है   …. गिरफ्तार अभियुक्त नईम के ऊपर 06 केस दर्ज है, जिसमें हैदराबाद के एक बैटरी फॉर्म में भी इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जहां से ₹50 लाख नगदी चोरी हुई थी     …  पुलिस ने अभियुक्त नईम के बयान के आधार पर अभियुक्त सुफियान के घर से चांदी के विभिन्न जेवरात भी बरामद किए हैं वही 5 मोबाइल और चोरी की घटना में इस्तेमाल किया गया एक बाइक भी बरामद हुआ   …
Share This Article