(वरीय संवाददाता अररिया)
बिहार में पुलिस भी नशे में है … ये हम नहीं कह रहे ये पीड़ित पक्ष का दावा है …. शराब का नशा था या नहीं ये तो जांच का विषय है लेकिन वर्दी के नशे में चूर पुलिस वाले की करतूत कैमरे में कैद हो गयी … अब जांच की बात की जा रही है लेकिन समझा जा सकता है कि पुलिस के खिलाफ पुलिस वाले ही जांच करेंगे तो जांच कैसा होगा …

पुलिस का जल्लादी चेहरा
सुशासन का दम भरने वाले नीतीश कुमार सूबे के मुखिया की पुलिस का जल्लादी चेहरा आया है सामने … बिहार के अररिया के बौंसी थाना में थानाध्यक्ष द्वारा महिला की पिटाई करते हुए किसी ने वीडियो बना लिया अब वीडियो वायरल हुआ … पीड़ित पक्ष का दावा उस वक्त पुलिस थी शराब के नशे में थी … तस्वीरों में नजारा है अररिया के बौंसी थाना का जहाँ थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी एक महिला पर ताकत आजमाते नजर आ रहे हैं …. वर्दी का नशा है या शराब का ये तो जांच का विषय है … इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है …. बिहार में महिलाओं की सुरक्षा पर नीतीश कुमार बड़ा बड़ा दावा अपने भाषण में करते नहीं थकते उन्ही के राज्य में पुलिस महिला की पिटाई कर रही है …

पुलिस ने बल प्रयोग किया
वही अररिया पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि एक शख्स को किसी केस के सिलसिले में थाना लाया गया जिसके विरोध में उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और फिर पुलिस ने बल प्रयोग किया … बल प्रयोग में ये किस कानून में लिखा है पुरुष पुलिस कर्मी महिला की बेरहमी से पिटाई करे … जबकि लोगों का कहना है कि महिला समेत कई लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट की है जिसमें महिला समेत 3 लोग घायल हुए हैं … लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि दारोगा बाबू जिस ताकत से महिला पर अपनी ताकत आजमा रहे है वह शर्मनाक है …..
पुलिस भी नशे में
वहीं पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही बड़ा सवाल उठाते हेउ कहा कि जब थाना में यह हंगामा हो रहा था तब थाना के पुलिसकर्मियों का मुंह स्मेल कर रहा था यानी सभी शराब के नशे में थे … अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्दी वाले के खिलाफ वर्दी वाले क्या जांच करते है और क्या कार्रवाई होती है ….