बिहार में दिन भर चलती रही गलत खबर ….
आर्थिक अपराध इकाई बिहार और विशेष निगरानी यूनिट द्वारा कोई भी कार्रवाई शुक्रवार को बिहार में किसी अधिकारी और पदाधिकारी के ठिकाने पर नहीं की गयी … फिर भी कई मीडिया में ऐसी खबर चली EOU के बारे में …. देर शाम तक ये खबरें चलती रही …

ADGP नैयर हसनैन खान ने देर शाम इस मामले में खंडन करते हुए बताया कि ईओयू और एसवीयू ने आज किसी के खिलाफ कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया … कुछ मीडिया साइटों में एडीजी के हवाले से ईओयू छापे के संबंध में रिपोर्ट चली … जो पूरी तरह से निराधार हैं … ये खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं ….