कोरोना काल में मुजफ्फरपुर में एक ऐसा चेहरा सामने आया जो कई तरह से सेवा के लिए लोगों के आँखों से होते हुए दिल में जगह बना लिया … ये ऐसा व्यक्ति जिसने कभी अन्न धन और वस्त्र दान करते अपनी तस्वीर नहीं खिंचवाई … ये बात अलग है कभी कभी वार्ड पार्षद कैमरे की नजर से नहीं बच सके और कैमरे के गिरफ्त में तब आए जब सामाजिक कार्य करते दिखे … वह चेहरा कभी नहीं आया जब ये मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन के लहर के बीच घर घर राशन का वितरण कराया …. इस दौरान न सिर्फ अपने वार्ड में अन्य इलाके से आने वाले भी लाभान्वित हुए …. इसकी तस्वीर वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल का सामने नहीं आया … इन दिनों लगातार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ले इसके लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन अपने वार्ड में करते रहे …
संजय केजरीवाल के कैम्पों के आंकड़ों पर नजर दें तो अभी तक … 18+ का आंकड़ा अभी तक टोटल कैंप 254 जिसमे कुल 63150 लोगो को वैक्सिनेट किया गया है ….. 15+ और 18 के बीच वालों का आज सोमवार से कैंप दिया गया इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के संचालक थोक विक्रेता ट्रस्ट के सभी सदस्यों का संजय को सहयोग मिला …
जिंदगी में सेवा की ऐसी भावना जिसमे जीवन के मूल्यों में संस्कार का महत्व है … जीवन के संस्कारों में एक संस्कार ऐसा भी है जिसे सेवा की भाव कहते हैं … निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करना उनके संस्कारों की पहचान कराता है … तन मन धन वचन से दूसरे की सेवा करने वाले तत्पर रहने वाले संजय केजरीवाल ‘संजू’ को आज जिला में कोई पहचान की दरक़ार नहीं है … वार्ड में एक पार्षद की भूमिका में रहते हुए जिला के हर जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहें वाले संजू /////