सीतामढ़ी से बड़ी खबर आ रही है …. एक डॉक्टर के बहु की गोली मार कर हत्या कर दी गयी … हत्या कांड को अंजाम देने वाला आरोपी डॉक्टर अनिल सिंह का पुत्र अभिजीत सिंह को मेहसौल ओपी अध्यक्ष, नगर थाना अध्यक्ष विकास राय के साथ सर्किल इंस्पेक्टर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है … सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी थाना क्षेत्र के गणेश पेट्रोल पंप के समीप हत्याकांड को दिया अंजाम …

शिवहर जिला के बराही जगदीशपुर थाना पुरनहिया निवासी अभिषेक सिंह की पत्नी मेघा कुमार उम्र 25 वर्ष लगभग को उसके ही देवर अभिजीत सिंह सिंह ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया … मेघा कुमारी फिजिकल मैदान के पास सीतामढ़ी में रहती थी … बताया जा रहा कि मेघा का देवर नशेड़ी है … गिरफ्तारी के वक़्त जिस तरह उसके शरीर में कंपन पाया गया इससे जाहिर होता है की डॉक्टर का दूसरा पुत्र अभिजीत ड्रग्स का सेवन करता है … प्रारंभिक रूप से भी परिजन अभी कुछ नहीं बता रहे हैं … एक पुत्र के पत्नी की हत्या हत्यारा कोई और नहीं दूसरा पुत्र … ऐसे में अब परिजन के बयान का पुलिस को इंतजार है वहीं हत्याकांड का अभियुक्त पुलिस के शिकंजे में है …