मुजफ्फरपुर गोली मार कर लूट एक मौत ‘एक घायल – नीतीश कुमार शहर में सकरा थाना पुलिस की चुस्ती की खुली पोल

pmbnewsweb
2 Min Read
मुज़फ़्फ़रपुर शहर में सीएम नीतीश कुमार शराब बंदी पर भाषण दे रहे थे  …. वहीं  दूसरी तरफ उसी वक्त  सकरा थाना क्षेत्र में अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर एक को गोली मार कर हत्या कर दिया तो दूसरे को मार कर घायल कर दिया   …  अपराधी  गोली मार कर लूटपाट करते रहे   … बड़ी बात है बिहार सरकार यानी सूबे के मुखिया नीतीश कुमार शहर में हैं  … वैसे वक़्त पर सकरा थाना पुलिस टीम के चौकसी पर अब सवाल खड़ा होगा हीं   ….
सकरा थाना क्षेत्र के केशोपुर रोड में सीएसपी केंद्र संचालक पंकज झा को गोली मार लाखों की राशि लूट हुए फरार   … 
सकरा थाना के भेरगरहा चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम  … बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने गए एक ग्रामीण  युवक का मारकर पैर तोड़ा मौके पर सकरा थाने की पुलिस  पहुंची   … घटना के बाद इलाके के लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है   …  गोली लगने से सीएसपी संचालक चन्दनपट्टी निवासी युवक की मौके वारदात पर हुई मौत   … घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है   … लोगों का आरोप है पुलिस सिर्फ हेलमेट जांच के नाम पर वसूली करती है  ..अपराधी को पकड़ने में नाकाम है पुलिस   ……
Share This Article