मुजफ्फरपुर नरक निगम बना नगर निगम – तस्वीरों में नेता जी – गली गली लोग परेशान

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर नगर निगम मानो हम नहीं सुधरेंगे के तर्ज पर विकास का ढिंढोरा पीट रहा है   .. अधिकांश वार्ड में गंदगी का अम्बार है तो कहीं नाला जाम तो कहीं स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का काम बता खोद दिए गए गड्ढे आम लोगों की जान आफत में   … नगर निगम और नगर के दो नेता जी वार्डों का निरीक्षण कर  तस्वीरों में चमके हुए हैं लेकिन नहीं चमक रहा है वार्ड न ही सरपट सड़क  … गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूर है जनता जान जोखिम में डाल कर   …..
वार्ड नंबर 36 से एक वीडियो वायरल हुआ तस्वीर साफ़ है कैसे सफाई एक गली में कर दूसरे बस्ती में गंदे बदबूदार कचरे को फ़ेंक दिया जाता है   … ये कैसी सफाई एक तरफ सफाई तो दूसरे तरफ बीच सड़क लोगों के घर के सामने कचरा डंप कर दिया जाता है   … इस इलाके में हीं देवरहा लेन है जहाँ मुकेश ठाकुर के आवास वाले सड़क पर साल में 9 महीने जल जमाव रहता है   … दास कॉलोनी का हाल भी ऐसा है  … दास कॉलोनी के सड़क के कोने में गंदगी का भरपूर व्यवस्था नगर निगम के सौजन्य से मौजूद है   …
वार्ड 36
वार्ड नंबर 48 का आर के पुरम रोड नंबर तीन में दबंग जमीन दलाल के द्वारा नगर निगम द्वारा निर्मित नाले को माटी से भर दिया गया   …. स्थानीय स्तर पर इसकी सूचना वार्ड पार्षद को और मेयर को दिया गया  … मेयर ने तो कोई जवाब नहीं दिया वार्ड पार्षद ने दो लेवर के साथ जमादार को भेजा   … जमादार फिर आने की बात कर चला गया  … एक महीना होने को है लेकिन कोई नहीं आया  … हालत ये है कई घर का नाले का पानी घर में ही सीमित हो कर रहा गया   …  चुनाव के दिन समय नजदीक आने से यह नेता फिर वादे और दावे के बैसाखी पर सवार हो कर आएंगे मत मांगने
वार्ड 48
​वार्ड नंबर 49 का राजपूत टोला गेट पर स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़क निर्माण और नाला निर्माण के लिए सड़क खोद कर छोड़ गया गया है   … स्थानीय लोगो की माने तो गड्ढे को खोदने के बाद ठेकेदार लापता हैं   … मोहल्ले वासी को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है   … ​
वार्ड 49
स्थानीय लोगों के आवागमन पर ब्रेक लगा दिया गया   … हालत बेहाल होती जा रही है नगर निगम क्षेत्र का  … मेयर के जंग में जंक हो गया नगर निगम  … कुर्सी बदली व्यवस्था बदला नहीं बदला तो नगर निगम क्षेत्र का सूरत   …
Share This Article