बिहार : दो पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड – EOU की सूचना लीक करते थे इंस्पेक्टर – EOU के ADG स्तर से बड़ी कार्रवाई

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार आर्थिक अपराध इकाई के दो इंस्पेक्टर को EOU ने कर दिया निलंबित  … ये दोनों इंस्पेक्टर आरोपी तक सूचना पहुंचाते थे   … आरोप है ये किसी कार्रवाई मामले में EOU के जाँच के घेरे में आय सरकारी कर्मी को खबर लिक कर सूचना देते थे   … EOU के वरीय अधिकारी के जांच के दौरान इन दोनों पर शक हुआ और फिर जांच में ये दोषी पाए गए    … तत्काल प्रभाव से दो पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है   ….

​अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराधी इकाई से मिली जानकारी में दोनों इंस्पेक्टर के खिलाफ आगे भी जांच जारी है   … ​आर्थिक अपराध इकाई के​ द्वारा ​ कार्यों की लगातार समीक्षा एवं पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में इस प्रकार की जानकारी एवं साक्ष्य प्राप्त हो रहे ​थे कि ​दोनों इंस्पेक्टर के द्वारा कार्यों में अपेक्षित अभिरूचि नहीं ली जा रही है​    … इनके द्वारा आर्थिक अपराध इकाई के कार्यों की गोपनीयता भंग करने की कुचेष्टा करने एवं अभियोजन पक्ष को कमजोर करने का प्रयास तथा बालू के अवैध उत्खनन में दोषी पाये गये लोक सेवकों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तरीके से मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया​    ….  ​ये आरोप में प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं जनहित में ​इन दोनों को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया ​गया आर्थिक अपराध इकाई द्वारा    … आदेश ये भी हुआ है कि निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय सरदार पटेल भवन स्थित आर्थिक अपराध इकाई का कार्यालय होगा, जहां वे पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित कार्यालय के समक्ष प्रति दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे​  

 

 

​पद और गोपनीयता की शपथ के साथ नौकरी करने के दौरान लापरवाही और गोपनीयता भंग करने में पुलिस निरीक्षक​ नसीम अहमद एवं ​ पुलिस निरीक्षक  ललन कुमार दोनों पदाधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही संदिग्ध आचरण एवं एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने के आरोप में विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया ​गया आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी द्वारा   … 

TAGGED:
Share This Article