Superintendent of Excise, Motihari के ठिकानों पर स्पेशल निगरानी यूनिट की कार्रवाई जारी – देखें Exclusive अंदर की तस्वीर

pmbnewsweb
2 Min Read
Special vigilance Unit of Government Of Bihar, Patna ने एक कांड  दर्ज किया अविनाश प्रकाश अधीक्षक  आबकारी  मोतिहारी के खिलाफ   ..आबकारी अधीक्षक, मोतिहारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया     …. आय से अधिक संपत्ति जो उसने कथित तौर पर बिहार में शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन में अर्जित की थी उसकी जांच जारी है एक साथ कई ठिकानों पर  … मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी हाल के दिनों में शराबबंदी नीति के संबंध में सरकार के दिशानिर्देशों के खिलाफ काम करने के लिए बदनाम हो गया    …
ये 5 स्टार होटल नहीं साहब का कमरा है

 


विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद आज पटना, मोतिहारी और खगड़िया में एक साथ तलाशी जारी है​ ​#
Special​_​vigilance​_​Unit​_Bihar ​​ का ​  … ​PMB न्यूज़ ने सबसे पहले खबर ब्रेक किया गया बालू के बाद दारू पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई होगी  … ये खबर अब सामने आने लगी  ….

 

PMB न्यूज़ आज फिर अभी हीं जानकारी दे रही है 2009 बैच के  भी कई रडार पर हैं  … जो छुट्टी ले कर या फिर थाना से हट कर भी ऐसा मान  रहे होंगे कि हम बच गए उन लोगों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई सामने आने के उम्मीद है  … ​कारण साफ़ है सरकार   शराबबंदी नीति ​के खिलाफ चल कर ऐसे कई लोग है पुलिस विभाग में या आबकारी विभाग में जो ​आय से अधिक संपत्ति​ अर्जित किया खुद या अपने ससुराल या रिस्तेदारो को मालामाल कर दिया   … कुछ तो ऐसे है जो लॉक डाउन के दौरान भी दूकान खुलवा कर अपने ससुराल और अपना भवन या फ़्लैट को बनाते रहे  … अब सभी रडार पर है   … ​

Share This Article