विशेष निगरानी इकाई, पटना ने ज्योति सी.डी.पी.ओ. धनरूआ पटना के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति जमा करने का मामला दर्ज कर किया कार्रवाई … आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने नजायज ढंग से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है। इसी आरोप पर उन पर आय से अधिक कुल रु० 51,36,000/- की संपत्ति गैरकानूनी और नाजायज ढंग से अर्जित करने के कारण विशेष निगरानी इकाई ने कांड संख्या 003/2021 under section 13 (1) r/w 13 (1) (b) दर्ज किया
अभियुक्त ज्योति के पटना स्थित आवास की तलाशी के दौरान विशेष निगरानी इकाई के टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। अभियुक्त ज्योति द्वारा अर्जित किए गए सम्पत्ति में बैंक, फिक्स डिपोजिट भारतीय जीवन बीमा एवं रियल एस्टेट एवं अन्य में निवेश करने के प्रमाण तथा नगद करीब 4 लाख रुपये भी मिले है। अभियुक्त द्वारा एक स्विफ्ट गाड़ी एवं एक ब्रेजा गाड़ी रखने के भी कागजात मिले है। विशेष निगरानी इकाई पटना को प्राप्त कागजातों से प्रथम दृष्टया प्राथमिकी में लगाए गए आरोप की पुष्टि होती है। कई बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड एवं पटना में एक फ्लैट एवं भागलपुर में एक फ्लैट के क्रय सम्बन्ध में भी कागजात मिला बरामद हुआ है ….

पटना वाले फ्लैट में तलाशी हुई उसमे फ्लैट का अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है तथा एक बड़ी राशि फ्लैट के आंतरिक सजावट में खर्च किय गया है। फ़्लैट के अंदर के डेकोरेशन को देख ऐसा लगता है की सजावट में लाखों रुपया लगया गया है …. भागलपुर वाले फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रु० है। इसमें से कई सम्पत्ति ऐसी है जिसका की अभियुक्त ज्योति द्वारा समर्पित वार्षिक सम्पत्ति विवरणी में उल्लेख नहीं किया गया है। विशेष निगरानी इकाई से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त द्वारा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में लॉकर रखने के भी प्रमाण मिले है। विशेष निगरानी इकाई के अग्रतर अनुसंधान में कई आपत्तिजनक एवं अवैध धनार्जन से सम्बन्धित जानकारी मिलने की संभावना है …. इस मांमले में विशेष निगरानी इकाई पटना के निर्देशन में कार्रवाई जारी है …