BREAKING NEWS : अंचल अधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई का तलाशी अभियान जारी

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार में आर्थिक अपराध इकाई लगातार अप्रत्यानुपातिक धनार्जन मामले में कार्रवाई कर रही है  … हाल के  दिनों में बालू से किए गए संम्पत्ति अर्जित मामले में एसपी डीएसपी सहित कई अफसर के ठिकानो पर लगातार कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है   …. ऐसे अधिकारी में अब  निशाने पर है सीओ  ….
Patna house
अप्रत्यानुपातिक धनार्जन (Disproportionate aseests) के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-25 / 2021 दिनांक 18.11.2021, अन्तर्गत धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 विरूद्ध अनुज कुमार, पिता दुर्गानन्द प्रसाद, स्थायी पता ग्राम-नरहट लौंध, थाना- सिरदला, जिला- नवादा वर्तमान पता फ्लैट नंबर 303, वामिका इंक्लेव, ब्लॉक सी०, मुरलीचक, जगदेवपथ, पटना में किराये  के आवास पर, तत्कालीन अंचल अधिकारी, कोईलवर, भोजपुर के विरूद्ध दर्ज कर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर पटना स्थित आवास, नवादा स्थित पैतृक आवास एवं गया स्थित ससुराल में तलाशी ली जा रही है   …. आर्थिक अपराध इकाई के पास प्रयाप्त साक्ष्य आने के बाद तलाशी दल के द्वारा कार्रवाई की जा रही है  ….. तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद सामने आएगा क्या क्या तलाशी में सामने आया   ….
Share This Article