मुजफ्फरपुर एसएसपी के निर्देश पर शहर से गांव तक ऑपरेशन शराब जारी – देखें कहाँ कहाँ रहता है शराब ” दर्जनों गिरफ्तार

pmbnewsweb
7 Min Read
उत्तर बिहार में लगातार शराब से हो रही मौतों के बाद शराब के खिलाफ अभियान जो चल रहा था उसमे अब एक्सप्रेस वे वाली तेजी आयी है  …. मुजफ्फरपुर में एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर शहर के नगर इलाके से ग्रामीण अंचल तक शराब के खिलाफ जारी अभियान का दिखने लगा रंग  …. दर्जनों लोग पुलिस के शिकंजे में आए हैं  … ये वैसे तस्कर है जो लगातार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में भी अपने कारोबार को बदस्तूर जारी रखे हुए थे  …..
गिरफ्त में कारोबारी
PMB न्यूज़ की मुहीम ऑपरेशन शराब में आप को आज वह तस्वीर दिखाते हैं जिसमे ये साफ़ जो जाएगा  ….मौत के जाम के नेटवर्क से जुड़े तस्कर और कारोबारी कैसे मौत का लाल पानी कर रहे हैं तैयार  …. मौत का लाल पानी यानि देशी और विदेशी शराब के खिलाफ चल रहे मुजफ्फरपुर एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई का लाइव तस्वीर देखें कैसे शराब कारोबारी किस किस स्थान पर अपना डंपिंग सेंटर बना कर शराब के कारोबार को कर रहे हैं  ….
केला में शराब 
जिस के केला के पेड़ को लोग आस्था के साथ पूजा करते हैं हफ्ते में एक दिन जलाभिषेक करते हैं उस केला के पेड़ को शराब कारोबारियों ने बना दिया शराब छुपाने का जगह  …. शराब कारोबारी वैसे केला के पेड़ को चिन्हित करते हैं जहाँ समूह में केला का पेड़ है और फिर उसके जड़ के आस पास शराब को जमींदोज कर के छुपा लेते हैं  ..
नदी का किनारा बना सेफ जोन
नदी के किनारे शराब कारोबारी शराब का निर्माण और जमींदोज कर ठिकाने लगाने का सेफ जोन बना डाला था  …. लेकिन शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में वैसे जगहों पर पुलिस की खास नजर है  …. एसएसपी जयंत कांत ने बताया  …. पूर्व में भी नदी और तालाब से शराब की बरामदगी मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया है ले अब शराब के खिलाफ बड़े अभियान में पुलिस ने रूटीन छापेमारी के लिए इन  क्षेत्रों पर ख़ास नजर रख रही है  … सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया है  …. इसका रिजल्ट भी सामने आ रहा है   …..
जमीन के अंदर टैंक
शराब कारोबारी जमीन के अंदर गड्ढा नहीं बना रहे अब बाकायदा टैंक की तरह जमीन को खोदा जा रहा है स्पेस बना कर  …. उसके बाद उसके अंदर  देशी और विदेशी शराब को रखते हैं शराब कारोबारी  …. जमीन के अंदर हो या बाहर अब पुलिस पुरे मुस्तैदी के  साथ शराब के खिलाफ अभियान में का काम करते दिखने लगी है  ….
ताड़ीखाना में शराब और मिलावटी ताड़ी 
आम तौर पर लोग ये समझ कर ताड़ी का सेवन करते हैं कि इसमें मिलावट नहीं है  … लेकिन कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाने के लिए ताड़ी दुकानदार अब ताड़ी में भी मिलावट करते हैं  … ताड़ी निर्माण के लिए नशे का टैबलेट और यूडिया के साथ उसमे कीटनाशक मिलाया जाता है  … कुछ ताड़ी विक्रेता हर क्षेत्र में ऐसे भी हैं जो ताड़ी के साथ देशी और विदेशी शराब भी पिलाने को बेचने का कार्य कर रहे हैं  … इन सभी ठिकानो पर पुलिस ने धावा बोला और फिर विषैले ताड़ी को विनष्ट किया गया  ….
इ रिक्सा में कारोबार 
इ रिक्शा में शराब के लिए बनाया गया तहखाना  … शराब के कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस ऑटो से ले कर बड़ी गाड़ियों के साथ ट्रक पर ध्यान देती है  … वहीं कारोबारी अब इ रिक्शा से शराब के कारोबार में लिप्त हो गए  … तुर्की पुलिस ने ऐसे ही चार कारोबारी को इ रिक्शा से चुलाई  शराब के वितरण के लिए ले जाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया  …
पिछले चौबीस घंटे में शराब के खिलाफ चाल रहे अभियान में बड़ी संख्या में शराब कारोबारी गिरफ्तार किए गए है  … तुर्की ओपी कुढ़नी थाना द्वारा विकास सहनी,छाजन कुढ़नी थाना, राम सूरत मांझी सिरोही नगर, राम पुकार सहनी,नवल सहनी, तेलिया कुढ़नी  ….. सुरेंद्र सहनी, बसंत खरौना निवासी,रत्नेश राय,छाजन  …. सर्ज साह भवानीपुर कुढ़नी थाना  … शेखर साह सतपुरा पोखड़ियापीर,थाना केएमपी  … सरैया थाना क्षेत्र में 20 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार  …. जिला के कई थाना इलाके में कार्रवाई के दौरान भाड़ी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब, देशी शराब और चुलाई शराब की बरामदगी पुलिस द्वारा किया गया  …. वहीँ कथैया थाना द्वारा कांड संख्या 186/19 दिनांक 18/11/19 us 272/273/34 ipc and 30(a) excise act के आरोपी सुबोध राय को गिरफ्तार किया गया   …
IPS JAYNT KANT SSP MUZAFFARPUR
IPS JAYNT KANT SSP MUZAFFARPUR
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सभी थानेदार को निर्देशित किया गया है  … जहाँ भी ऐसा कारोबार चल रहा है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते रहे  … छापेमारी का कोई समय निर्धारण नहीं है हर इलाके में औचक छापेमारी करें  … एसएसपी ने सख्त रूप से कहा की अगर कहीं अनहोनी होती है  … ये छापेमारी में गिरफ़्तारी में शराब मामले में कोताही सामने आयी तो उस इलाके के थानेदार कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें  … कार्रवाई इतनी कड़ी होगी जिसका अंदाजा भी नहीं लगया जा  सकता है  …. शराब के खिलाफ जो कोतवाल बेहतर कार्य कर शराब बंदी को सफल बनाने में अच्छा योगदान देंगे उन्हें पुरस्कृत में भी किया जाएगा   ….   एसएसपी ने बताया कि बड़े कई कारोबारी जेल भेजे गए हैं  … छोटे और सप्लायर या फिर डिलेवरी वाले इन सब पर भी पुलिस की नजर है   …
Share This Article