Breaking News अभी अभी कुख्यात आर्म्स तस्कर जहीर और एजाज गिरफ्तार – BIHAR STF ने की कार्रवाई 

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार एसटीएफ के द्वारा आर्म्स तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है  … अभी अभी जो खबर आ रही है   … लखीसराय क्षेत्र में बिहार एसटीएफ ने दो आर्म्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है   …
कुख्यात आर्म्स तस्कर मो. जहीर ,पिता  स्व. जमील सा. कमेला रोड थाना कोतवाली, के साथ ऐजाज आलम पिता मो. असगर सा. पुरबसराय कमेला रोड थाना कोतवाली दोनो जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया है  … आर्म्स तस्कर के पास से अठारह (18) अर्धनिर्मित पिस्टल (सेट), तथा टाटा एस गाड़ी बरामद किया गया है  … बिहार एसटीएफ ने ये कवैया थाना जिला लखीसराय क्षेत्र में ये कार्रवाई की है
Share This Article