पटना आयुष्मान योजना का 3 साल पूरा …. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा योजना से लोगों को जोड़ने में हुई कठिनाई … इस योजना का 3 लाख लोगों को मिला लाभ … योजना के तहत 300 करोड़ इलाज में खर्च ….. कोरोना काल में गांव-गांव के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का हुआ काम
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार का आरोपित हो, उनके द्वारा हमारे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाना बेहद निंदनीय है। जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है जिस तरह से तारकेश्वर प्रसाद पर आरोप लगा और तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनको उनसे जवाब मांगना चाहिए इस पर नीरज कुमार ने कहा तेजस्वी यादव ने अपने पिता से क्यों जवाब नहीं मांगा …. तार किशोर प्रसाद पर उन्होंने कहा है कि जवाब मांगा जाएगा प्रशिक्षण शिविर को लेकर भी उन्होंने कहा कि कि जब हम लोग की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई तो उसमें सब को कहा गया rt-pcr जांच कराने अब इन लोगों ने इस तरह की बातें की है या नहीं या पॉलिटिकल करोना ही चलाएंगे
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि आज जदयू प्रदेश कार्यालय में बिहार के विभिन्न जिलों के जिला प्रभारियों के साथ बैठक की गई जिसमें हमारे द्वारा निर्देशित किया गया है कि जदयू को बिहार के सभी जिलों में ग्रामीण स्तर पर जिला प्रभारी जाएं और पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करें।
सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को विभाग द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल सके। धान खरीद को देखते हुए सहकारिता विभाग द्वारा नए गोदामों को बनाने का भी कार्य चल रहा है ताकि विभाग ज्यादा से ज्यादा धान खरीद सके।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा है कि राज्य में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। 2 लाख मीटर लगाए गए हैं जिसमे 200 करोड़ रुपये लगभग विभाग को मुनाफा हुआ है। स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर बिजली चोरी की घटना कम होगी। उपभोक्ताओं को थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है ताकि उनका बिजली न कटे। समय पर अपना रिचार्ज जरूर करवाएं।///////जदयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में 41 जिला इकाइयों के प्रभारियों की प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक की गई वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मार्गदर्शन में बैठक हुई