मुजफ्फरपुर घर में लगा आग ‘शराब माफिया से जुड़ा मामला ‘हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका ‘पुलिस तफ्तीश में जुटी

pmbnewsweb
4 Min Read
मुजफ्फरपुर में नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट इलाके में सुनील कुमार शर्मा के तीन मंजिला मकान के एक फ्लैट मे विस्फोट के आवाज से लगी आग   … घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी   …. घटना के सूचना पर पहुंची नगर थाना के पुलिस टीम के साथ पहुंचे नगर थाना एसएचओ ओम प्रकाश   …. पुलिस ने ऊपर तल्ले पर घटना वाले कमरा का किया बारीकी से जांच  … जांच के बाद कमरा को किया गया सील   … फॉरेंसिक जांच के लिए टीम को किया गया सूचित  ..   टीम सुबह करेगी तफ्तीश  ….. जिस फ़्लैट के कमरा से विस्फोट की आवाज के साथ आग लगने की सूचना आयी थी उस कमरा में एक प्लास्टिक का 2 ड्राम अर्ध जला हुआ पाया गया   … कमरे के अंदर से इंसानी दुर्गन्ध भी प्राम्भिक स्थिति में पाया गया   … इस मामले में नगर थाना एसएचओ ने बताया कि अभी कमरा सील कर दिया गया है  … फॉरेंसिक टीम जांच करेगी तो मामले में आगे जानकारी दी जाएगी  …. अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी   ….
स्थानीय सूत्रों की माने तो सुनील कुमार शर्मा के घर में एक फ़्लैट किराया पर ये कह कर लिया गया था कि जलजमाव के वजह से अपने घर में परेशानी हो रही है  …. जल जमाव समाप्त होने तक के लिए एक फ़्लैट किराया पर दिया जाए   … सुनील कुमार शर्मा का तीन तल्ला घर है   … उसके ऊपरी तल्ला में किराया पर लिया गया था   … एक माह पूर्व ही किराया पर फ़्लैट पर लिया था  … फ़्लैट लेने वाला इलाके का शराब माफिया राकेश सहनी बताया जा रहा है   … इस फ़्लैट में राकेश की पत्नी और तीन बच्चे और एक साली रहना शुरू किया था और उसके बाद उसका साढ़ू भी रहने लगा   …
घटना स्थल पर कमरा के अंदर दिख रहा दो पल्स्टिक का ड्राम जो अर्धजला है और दोनों ड्राम के अर्धजले हिस्से के अंदर मानव बॉडी का हिस्सा नजर आ रहा है  …. अंदर के दुर्गन्ध से ऐसा लगता है दुर्गन्ध शव का ही हैं  … अंदर इनसानी शव है  … एक शव है या दो शव है  … या फिर अर्धजले ड्रम के अंदर क्या है ये एफएसएल टीम के जांच के बाद ही खुलासा होगा   … मौके वारदात पर मिल रहे दुर्गन्ध से प्रथम दृष्टा ऐसा भी माना जा रहा है की हत्या कुछ दिन पूर्व किया गया  … हत्या के घटना को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने में फंसने के डर से शव को अंदर चार या पांच दिन पूर्व से ही छोड़ कर रखा गया था   … और आज शव को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया गया   ……… पुरे मामले का खुलासा एफएसएल जांच के बाद ही सामने आएगा  … अभी पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है  … वही सूत्रों की माने तो पुलिस के भय से शराब कारोबार जो पूर्व में भी जेल गया हुआ है वह फरार चल रहा है   …
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एफएसएल टीम जांच करेगी तब जो फाइंडिंग होगा उसके बाद टाउन डीएसपी के नेतृत्व में टाउन एसएचओ पुरे मामले में आगे तफ्तीश करते हुए कार्रवाई करेंगे  …
Share This Article