मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा गांव में आपसी विवाद में गोली बारी हो गयी … गोलीबारी में एक की मौत …. 2 के घायल होने की सूचना …. … घटना में जिस शख्स की मौत हुई है उनके बारे में जानकारी मिल रही है मृतक नवीन सिंह का पुत्र प्रणव कुमार (30 वर्ष ) है. …… गोलीबारी में दो और लोग घायल हुए जिसे गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजा गया ….. घायलों के बारे में बताया जा रहा है कि बेगूसराय और खगड़िया के है … दोनों घायल में से एक कि स्थिति बिल्कुल नाजुक है …
प्रारंभिक जानकारी जो ग्रामीण स्तर पर इलाके से आ रही है …. नौकरी लगाने के नाम पर बड़े रकम के लेनदेन को ले कर विवाद हुआ उसके बाद वो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर बात गोली बारी तक पहुँच गयी …. घटना के बाद ग्रामीणों ने अम्बारा चौक को जाम कर दिया था … एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर एसडीपीओ राजेश शर्मा दलबल के साथ पहुँच जाम को ख़त्म कराया और आगे के कार्रवाई में जुटे हुए है ..
विवाद के कारण की चर्चा और भी हो रही है कई मामले को ले कर … हालांकि इस मामले में अभी परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है … घटना के बाद घायलों की स्थिति देखने एसएसपी और डीएसपी अस्पताल पहुंचे …. घायलों द्वारा पुलिस को बताया गया कि नौकरी लगाने के नाम पर बड़ी रकम के लेनदेन का विवाद था … हाला कि पुलिस अभी घायलों द्वारा दिए गए बयान पर जांच कर रही है ….. घटना के बाद गैंगवार और आर्म्स डीलिंग की अफवाह जोड़ों पर फैली थी …. इन दोनों मुद्दों पर वास्तविकता क्या है यह पुलिस तफ्तीश के बाद सामने आएगा ….