मुजफ्फरपुर की प्रमुख ख़बरें एक नजर में “14 सितम्बर”

pmbnewsweb
10 Min Read

मुजफ्फरपुर की ख़बरों को देखें एक नजर में क्या रहा 14 सितम्बर को ख़ास खबर  …. 

स्वर्ण आभूषण की दुकान में चोरी 
मुजफ्फरपुर में सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार स्थित छठ्ठू  साह राम विनय साह ज्वेलर्स की दुकान से  बीति देर रात्रि अज्ञात चोरों ने किया लाखों की चोरी.पड़ोसी दुकानदारों द्वारा देखे जाने व सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर भनक लगते हीं चोर हुआ फरार.वहीं आक्रोशित दुकानदार बसैठा बाजार जाम कर किया विरोध प्रदर्शन. एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया CCTV से तफ्तीश की जा रही है जल्द चोर होंगे पुलिस के शिकंजे में  …

 

डूबने से युवक की मौत

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी  .. मौके पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान दल बल के साथ पहुंचे  … शव को पानी से निकाला गया  . मौके पर इतनी भीड़ जमा हो गयी जिस वजह से पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए माइक से कंट्रोल करना पर गया   …

दुर्घटना में कई दर्दनाक मौत   …..

पहली घटना सरैया थाना क्षेत्र के बखरा की है   .. पति पत्नी और पति के भाभी की मौत हो गयी  …. घटना के बाद काफी देर तक पुरुष सड़क पर छटपटाता रहा   … तीन मौत के बाद प्रशासनिक स्तर पर मुआबजा राशि का भुगतान पीड़ित परिवार को किया गया  …

वहीं दूसरी घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की है  … सड़क दुर्घटना में रूनीसैदपुर निवासी दीनानाथ गुप्ता पिता रामचंदर साह की मौत हो गयी  … वहीँ सुधीर कुमार अथरी निवासी थाना रूनीसैदपुर घायल हो गए  … घायल शख्स को मीनापुर SHO द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया   … घटना के बारे में बताया जा रहा कि रामपुरहरि में ऑटो रुका हुआ था सीतामढ़ी से आ रहा एक ट्रक ने धक्का मार दिया जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए  ….

 

जेल के बंदी की मौत  …..

अवैध शराब मामले में सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हुई मौत

 

पोषण समिति की बैठक   …….. 

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति/पोषण समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि सहित अन्य सभी विभागों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर पोषण की दिशा में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीण स्तर तक लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से लोगों के बीच पोषण की जानकारी देकर कुपोषण को दूर किया जाएगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में ऊपरी आहार, अन्नप्राशन कार्यक्रम, गोदभराई कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों एवं गर्भवती तथा धात्री माताओं को पोषण की जानकारी देने का निदेश दिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेषकर आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन की जाए, जिसके माध्यम से पोषण के बारे में जानकारी साझा की जा सके

 

जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ  ….. 

समाहरणालय सभा कक्ष के बाहर गैलरी में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ,उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम,डीपीओ चांदनी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण के मामले में समाज में बड़ी कमी आई है जो सुखद है।

 

जल -जीवन -हरियाली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक  …… 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन हरियाली से संबंधित सभी अवयवों की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं संबंधित अवयवों को लेकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक  दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।डीआरडीए डायरेक्टर चंदन चौहान के द्वारा बिंदुवार अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई।

 

बैठक में बताया गया कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं की समीक्षा की गई। बताया गया कि राजस्व विभाग के द्वारा 222 संरचनाओं को मुक्त कराना था जिसके विरुद्ध 217 को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया।शेष को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 0 से 5 एकड़ तक तालाबों अतिक्रमण मुक्त किए जाने वाले तालाबों का लक्ष्य 1028 के विरुद्ध 234 में कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें 179 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

 

 पंचायत चुनाव-2021 की तैयारियों पर समीक्षात्मक बैठक   ….. 

सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में बारी-बारी से सभी कोषांगों द्वारा कार्य की प्रगति  की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए ।

बैठक  में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग,विधि व्यवस्था एवं सामग्री कोषांग के अलावे अन्य कोषांगों द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल अधिकारी अपने कार्यो के निर्वहन में गंभीरता बरतें और आयोग के निर्देशानुसार अपने कार्यों /दायित्वो का निर्वहन करें।उन्होंने मतगणना कार्य के सफल संचालन के मद्देनजर कई आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने मतदान  मतगणना केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मतगणना का कार्य को सफलतापूर्वक संचालन को लेकर वरीय पदाधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को टैग करने का निर्देश दिया। स्वीप कोषांग के नोडल  अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंचायत निर्वाचन के संबंध में मूलभूत जानकारी मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों के बीच देना सुनिश्चित करें। इस हेतु आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका के माध्यम से पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए
बैठक में मीडिया कोषांग की भी समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्यो का निष्पादन किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में थोड़ी भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। पंचायत चुनाव में विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी से ही कार्रवाई सुनिचित किया जाए। प्रखंड स्तर पर कोषांग पूरी सक्रियता के साथ कार्य करे।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ,सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,डीआईओ नवीन कुमार सुमन के साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

नगर निगम हड़ताल कर्मी उतरे बदसलूकी पर 

वार्ड 20 अंतर्गत इस्लामपुर में 10 दिनों से डंप कूड़ा उठाव किया गया साथ ही ब्लीचिंग छिड़काव किया गया  ….. वहीँ वार्ड 20 में हड़ताल कर्मियों द्वारा वादाखिलाफी करते हुए बदसलूकी की जा रही रही है वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया कि उनकी जायज मांग के साथ है हम   …. पर इस परिस्थिति में सफाई कार्य को सम्पन्न कराना मुश्किल प्रतीत हो रहा है हम हड़ताल कर्मियों से निवेदन करते हैं आप अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन करें आपकी मांग सरकार जरूर सुनेगी

नव्य-निधि जन सेवा समूह अध्यक्ष नवनीत सिंह के द्वारा ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव   …. 

वार्ड संख्या-11 की स्थिति जलजमाव से बहुत ही ज्यादा  खराब है खास कर रामु ठाकुर गली और माई स्थान मोहल्ला..

रामु ठाकुर गली में तकरीबन पिछले 2 महीने से जलजमाव है और उसमें भी कचरे का मिश्रण हो चुका है जिससे डेंगू एवं मलेरिया जैसे बीमारियों का आस पास के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है वहीं माईस्थान मोहल्ले की स्थिति भी कुछ वैसा ही है..
यहा पर कई घर ऐसे है जहाँ पानी महीनों दिनों से जमा है लेकिन लोग परेशानियों को झेलने को विवश हैं…

नवनीत सिंह ने कहा कि पिछले 17 दिनों में अब तक नव्य निधि जन सेवा समूह के सभी युवा साथियों के साहसिक प्रयास से सहवाजपुर पंचायत के 70% आबादी तक पहुंच कर उनके घरों एवं उसके आसपास के गंदे स्थलों पर,जलमग्न सड़को को कीटाणु मुक्त बनाने के लिये वयापक रूप से ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कर सहवाजपुर पंचायत को महामारी मुक्त बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया गया है जो अभी भी जारी है..

Share This Article