मुजफ्फरपुर पुलिस मुठभेड़ में घायल और मृत अपराधी के कई राज – मिले कई साक्ष्य ‘पुलिस तफ्तीश में जुटी EXCLUSIVE

pmbnewsweb
2 Min Read

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र में बैंक लूट के घटना को अंजाम देने गए अपराधियों के कुंडली को अब देख रही है पुलिस  …. पुलिस गोलीबारी करने वाला प्रिंस कुमार के पारिवारिक पृष्ठभूमि अपराध में लिप्त पाया गया है  … प्रिंस का कई तस्वीर पुलिस को हाथ लगी है  … प्रिंस अपने खौफ को बनाए रखने के लिए हथियारों के साथ अपनी तस्वीर को सोशल साइट पर अपलोड कर दहशत फैलाता  था   … सूत्रों की माने तो और भी कई आपराधिक वारदात में पूर्व में भी शामिल रहा है लेकिन अभी पुलिस उसके कुंडली को ही देख रही है   …


घायल अपराधकर्मी के बारे में बताया जा रहा है एक धीरज सिंह , दूसरा प्रशांत कुमार उर्फ़ नीतेश है वहीँ एक मनीष नाम का अपराधी है   … बैंक लूटने के लिए पहले ये लोग पूरी प्लानिंग किए और फिर हथियार और गोली से लैस हो कर पहुँच गए घटना को अंजाम देने   …. वहीं मृतक प्रिंस के परिवार में अन्य सदस्यों का भी जेल जाना सामने आया है   … मामले की जांच चल रही है और कौन कौन इस गिरोह में शामिल है साथ ही गिरोह के संरक्षण दाता कौन है   …


निश्चित ही जोखिम भरा पुलिस की ये कामयाबी रही  … बैंक लूट से पुलिस ने बचा लिया लेकिन सभी पुलिसकर्मी के साथ एसएसपी जयंत कांत , डीएसपी थानेदार सभी अपने फर्ज के लिए चार हथियारबंद अपराधियों से मोर्चा लेने से पीछे नहीं हटे   …. पुलिस के इस दिलेर अंदाज का सामाजिक स्तर पर हर तरफ चर्चा हो रही है बेहतर कार्य के लिए   …..पुलिस अनुसंधान प्रभावित न हो इस वजह से बगैर तकनीकी आवरण के तस्वीर दिखाना जल्दबाजी होगी

Share This Article