मुजफ्फरपुर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत एक घायल – SHO घटना स्थल पर कर रहे हैं कैम्प

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव में घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी  .. वहीँ एक महिला कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है  …. बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त सभी बच्चे गैस चूल्हा के करीब ही थे   … आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया लेकिन तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी   …..


घटना स्थल पर मीनापुर थाना के एसएचओ दल बल के साथ पहुँच कैम्प कर रहे हैं  … वहीँ मौके वारदात पर फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को और फैलने से रोक दिया है   …

Share This Article