बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर मुनि लाल राम की मौत “श्रद्धांजलि” Inspector 94 BATCH CID Patna

pmbnewsweb
1 Min Read

बिहार पुलिस के लिए बड़ी दुखद खबर आ रही है  …. 1994 बैच के इंस्पेक्टर मुनि लाल राम की मौत हो गयी है  … इस दुखद खबर के बाद बिहार पुलिस महकमे में शोक की लहर है  … इंस्पेक्टर मुनि लाल का स्वभाव ऐसा था कि उनके बारे में 1994 बैच के जिस पुलिस पदाधिकारी से बातें हो रही है सभी के गले भर जा रहे हैं  …. बताया जा रहा है कि किडनी के बीमारी से ग्रसित थे  … हर स्तर पर इलाज किया गया लेकिन किडनी फेल के वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका  ….  इंस्पेक्टर मुनि लाल राम की मौत PMB न्यूज़ की “श्रद्धांजलि”

Share This Article