बिहार में लाल पानी के रंग में पंचायत चुनाव – तहखाने से बरामद भारी मात्रा में बीयर और विदेशी शराब

pmbnewsweb
2 Min Read

बिहार में कोई चुनाव हो तो जाम जरूर छलकते हैं  …. कार्यकर्ताओं के बीच हो या फिर वैसे मतदाता जो दो पैग में अपने लिए 5 वर्ष के प्रतिनिधि चुनते हैं   ….. उत्पाद टीम की माने तो पंचायत चुनाव में बरामद शराब का कारोबारी करते उपयोग  …….. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने शनिवार की देर रात पावापुरी जल मंदिर के समीप  एक बोलेरो  के तहखाने में पंचायत चुनाव के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद किया है    …

दरअसल उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एक्साइज सब इंस्पेक्टर सुदर्शन प्रसाद और प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इरशाद  ने  पावापुरी इलाके में छापा मारा जहां शक के आधार पर एक बोलेरो  को रोका गया। ….  जहां पुलिस को देखते ही  माफिया  फरार हो गया जब बोलेरो की  तलाशी ली गई तो उसके भीतर बने तहखाने के अंदर से 10 कार्टून बियर और करीब 129 बॉटल विदेशी शराब बरामद किए गए   …. इस संदर्भ में उत्पाद विभाग द्वारा बोलेरो   के नंबर के आधार पर एफ आई आर दर्ज की जा रही है   ….  इस छापेमारी में उत्पाद सिपाही विश्वजीत सिंह ,राजेश चौधरी और महिला सिपाही मंजू कुमारी शामिल थे

Share This Article