BIG BREAKING मुजफ्फरपुर ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर लाखों नगदी के साथ पुलिस चेकिंग में धरे गए

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर जिला में शहर से ले कर ग्रामीण और एनएच इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है  … इसी दौरान दरभंगा में पोस्टेड ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर की गाड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका  … पुलिस को सरकारी कर्मी बताते हुए इंजीनियर पहले तो चेकिंग से रोकना चाहा  … शक होने पर जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में रखा भाड़ी मात्रा में नगदी को बरामद किया गया   …
जांच में बड़ी राशि बरामदगी के बाद चेकिंग कर रहे ओपी प्रभारी ने एसएसपी को सूचित किया  …… एसएसपी जयंत कांत ने राशि की गणना कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया  …. खबर लिखे जाने तक लगभग 18  लाख की गिनती हो चुकी है   …. ये राशि और आगे बढ़ सकती है   … …
इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई और इनकम टैक्स विभाग को भी पुलिस सूचना दे कर आगे की कार्रवाई करवा सकती है   … फिलहाल दरभंगा में पोस्टेड ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर पुलिस अभिरक्षा में हैं   … लाजमी है इतनी बड़ी राशि नजराना की हीं होगी जिसे ठिकाने लगाने जा रहे थे इंजीनियर साहब   …. राशि किस फंड का है अब आर्थिक अपराध इकाई और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी जांच करेंगे   …
Share This Article