बिहार के किसी भी जिला में किसी भी थाना में आप मोबाइल चोरी या छिनतई का रिपोर्ट करने जाते हैं तो सबसे पहले थाना में अपने मन माफिक आवेदन लिखवाया जाता है … मोबाइल स्नैच छिनतई भी होता है तो सनहा ही लिखवाया जाता है … और फिर एफिडेविट और कागजात की मांग … इस मांग के बदले 200 रुपया ले कर दर्ज हो जाता है आप का सनहा …. मोबाइल धारक उसी सनहा पर दूसरा सिम निकलवा कर शांत हो जाते हैं लेकिन महंगे से महंगे मोबाइल की बरामदगी पुलिस नहीं करती .. हद तो ये है लूटेरों के पास से मोबाइल बरामद की तस्वीर सामने आती है लेकिन उस आईईएमआई का भी तफ्तीश नहीं किया जाता है …. लेकिन क्या आप जानते हैं इसी बिहार पुलिस में एक ऐसे भी एसपी है जो एक वर्ष तक के चोरी गुम हुए मोबाइल की बरामदगी में जुटे रहे और एक साथ सभी मोबाइल धारकों को बुला कर मोबाइल उनके सुपुर्द किए 
देखें एसपी विनय तिवारी ने क्या कहा …..
https://youtu.be/t_vLr2rLaQw
एसपी विनय तिवारी ने ऐसा कार्य किया कि 30 मोबाइल धारकों के मोबाइल जब उन्हें मिले तो वह सभी मोबाइल धारक के चेहरे खिल उठे … इसके पीछे लोग एसपी विनय तिवारी के इच्छाशक्ति को सलाम कर रहे हैं … आदिकाल से लेकर आज तक जो भी घटित होता आया है उसमे या तो प्राकृतिक तथ्य जिम्मेदार रहे हैं या मानव जाति की इक्षाशक्ति ….. मानव जीवन में कुछ भी पा लेने की तत्परता भी तभी बलवती होती है जब उसमे इच्छाशक्ति जन्म लेती हैं …. वैसा ही दिखा विनय तिवारी आईपीएस में ….

एक वर्ष से सभी गायब और चोरी गए मोबाइल का उन्होंने ने एक लिस्ट बनवाया …. एसपी भोजपुर विनय तिवारी ने एक टीम का गठन किया . इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर शम्भू भगत को सौंपी गयी … टीम में सर्विलांस की टीम ने भी अहम भूमिका निभाया और फिर जो दृश्य सामने आया उसके बाद पुरे भोजपुर में ही नहीं बिहार में चर्चा होने लगा … मानव जीवन का इतिहास रहा है की जब जब उसमे यह इच्छाएं सर चढ़ कर बोली हैं तब तब विकास का एक नया पथ तैयार हुआ जहाँ पथरीले रास्तों पर मुलायम तंज हवा देने वाली इक्षाओं ने अपना एक अलग ही रूप दिखाया है …. यहाँ भी उपलब्धि और जिलों के लिए प्रेरणा ही नहीं सबक भी है … बार के और जिलों में ऐसा किया जाए तो बेसक बड़ी उपलब्धि मिलेगी ही साथ ही पुलिस के प्रति पब्लिक का विश्वाश बढ़ेगा …

भोजपुर के एक थाना में जब मोबाइल धारकों को बुलाया गया तो सभी के चेहरे खिले हुए थे … अपने चोरी गए मोबाइल से उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरे खिले हुए थे … एसपी विनय तिवारी ने बताया कि तीस लोगों के मोबाइल पुलिस वापस कर रही है जो बरामद किया गया … इसमें मुख्य रूप से सर्विलांस टीम और टीम का नेतृत्व कर रहे नगर थाना के इंस्पेक्टर शम्भू भगत ने इस कार्य को किया है … एसपी ने बताया मल्टी मीडिया मोबाइल फोन में आवश्यक डाटा होता है उपभोक्ताओं का …. इस बरामदगी के बाद पब्लिक का मोबाइल सुपुर्द किया गया वह पब्लिक पुलिस फ्रेंडली का एक अभियान है … आम लोगों से अपील है वह अपने थाना में मोबाइल गायब होने पर सूचित करें … इंस्पेक्टर शम्भू भगत के साथ अन्य जो भी पुलिस पदाधिकारी इस कार्य में जुटे थे सभी को पुरस्कृत किया जाएगा …