बिहार पुलिस में 16 सौ सब इंस्पेक्टर होंगे पासिंग आउट – राजगीर में निदेशक परेड आयोजित

pmbnewsweb
2 Min Read

बिहार में दरोगा भर्ती में चयनित हुए 2018 बैच के सभी सब इंस्पेक्टर का जज्बा देखने को मिला जब एक साथ बारिश के बीच राजगीर पुलिस अकैडमी में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर का निदेशक परेड हुआ आयोजित   …. बिहार में पहली बार ये हुआ जब राजगीर में एक साथ सभी ने ट्रेनिंग पाया   …

इस बीच कोरोना काल को देखते हुए इन लोगों को जिलों में भी भेजा गया   … हालांकि जिला में जाने से बहुत हद तक पब्लिक के बीच भी अच्छी ट्रेनिंग मिल गयी   … जब की कुछ ऐसे भी रहे जो ट्रेनिंग काल में जिलों में बदनामी भी अपने सर लिए    ….

राजगीर के पुलिस अकादमी में बारिश के बीच प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर का निदेशक परेड का आयोजन किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन मौजूद थे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि 2018  बैच के कुल 16 सौ सब इंस्पेक्टर एक साथ पासिंग आउट करने वाले हैं ।जिनमें अकेले 615 महिलाएं शामिल हैं

अपर पुलिस महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन  ने कहा कि जिस प्रकार बारिश   में आपने परेड में कौशल  प्रदर्शन किया है ।उससे जाहिर होता है कि आप लोग किसी भी मुसीबतों से घबराने वाले नहीं हैं ।उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में पुलिस के लिए बड़ा कदम है जहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया है ।

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक ने पैरेड का निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को इसी ग्राउंड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे ।

Share This Article