एसपी को मिली गुप्त सूचना पर कुख्यात शराब तस्कर मनोज कुमार यादव गिरफ्तार ..

बेतिया एसपी उपेंद्र वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि नौतन थाना क्षेत्र के तेलुआ निवासी मनोज यादव अपने क्षेत्र में एक शराब का डील कर रहा है … प्राप्त गुप्त सूचना पर एसपी के द्वारा निर्देशित टीम का नेतृत्व कर रहे मनीष कुमार शर्मा एसएचओ नौतन ले छापामारी किया …. छापेमारी में विदेशी शराब 3354 लीटर और 1750 लीटर स्प्रिट के साथ एक स्कार्पियो गाड़ी,एक बोलेरो, दो बाइक जब्त किया गया … इस दौरान मनोज कुमार यादव भागने का किया प्रयास लेकिन पुलिस के तत्परता से गिरफ्तार कर लिया गया ..

बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ लाख कार्रवाई देखने को मिलती है बावजूद इसके शराब कारोबारी अपने कारोबार को बंद नहीं करते ….मनोज कुमार यादव पिता गणेश यादव के खिलाफ बेतिया में आधा दर्जन कांड दर्ज है …. बेतिया के नौतन थाना में सिर्फ आधा दर्जन मामला इसके खिलाफ दर्ज है … 2012 से अभी तक लगातार इसके खिलाफ कांड दर्ज हो रहा है लेकिन मनोज यादव अपने कारोबार को बंद नहीं करता … मनोज कुमार यादव के बारे में बताया जा रहा है कि शराब के साथ जाली नोट का धंधा के साथ जालसाजी कर लोगों को ठगने का भी कार्य करता है … मनोज की गिरफ़्तारी नौतन थाना के लिए एक उपलब्धि मानी जा सकती है …