बिहार में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के मामले में अक्सर आरजेडी में घमासान दीखता आ रहा है … वह बात चुनाव की करें या फिर अन्य मामलों में …. तेज प्रताप यादव को छोटे भाई तेजस्वी को मिल रहे सम्मान कहीं न कहीं दर्द देता है लेकिन उनके इस दर्द पर मरहम की जगह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साफ़ कर दिया तेजप्रताप को औकात बता दिया …
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा तेजप्रताप यादव पार्टी के एक विधायक है,पार्टी के किसी पद पर नही है …. उन्हें तेजस्वी की तरह या जो पद पर अन्य लोग हैं उनके तरह सम्मान स्वागत नहीं मिल सकता ….
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा … पार्टी के संविधान के बाहर जाना और उसे तोड़ना मेरी आदत नही है आगे कौन क्या कर रहा है मुझे नही पता …. सीधे तौर पर निशाना तेज प्रताप ही थे …
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जो पार्टी के पदधारक है उसी का पार्टी कार्यालय में स्वागत होगा और किसी के लिए नही … तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष है जबकि तेजप्रताप मात्र एक विधायक हैं …. तेज प्रताप जैसे अन्य 74 विधायक है उसी तरह वह भी हैं ….
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा मेरी गलती थी कि मैंने छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष किसको नही बनाया था,अब बना दिया …. हमने किसी संविधान को नहीं तोड़ा .. तेज प्रताप लालू यादव के बड़े बेटे है उससे कुछ नहीं होता …. बेटों को सम्मान नहीं मिलता … पार्टी के विधान के मुताबिक जो सम्मान के लायक है उन्हीं को सम्मान मिलेगा तेज को नहीं मिलेगा … आकाश यादव को बाहर का रास्ता इस लिए दिखाया गया उसके पीछे वजह ये रहा की उन्हें किसी संविधान के तहत नहीं बनाया गया था … आकाश यादव को तेज प्रताप ने किस हैसियत से छात्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया था,वो बताएं मुझे नहीं पता …..
छात्र राजद का अध्यक्ष अब बनाया गया .. ऐसे युवक को बनाया गया है जो छात्रों में प्रचलित हैं .. कानून की पढाई कर रहा है … जब राजद के कार्यकर्ताओं की पिटाई हुई थी तब घायल हुआ था नया छात्र अध्यक्ष … आकाश यादव को कैसे बनाया गया था ये नहीं जानकारी …. तेज को पावर ही नहीं किसी को अध्यक्ष नियुक्त करना … तेज की हैसियत सिर्फ एक माननीय विधायक हैं .. 75 विधायक में सिर्फ एक विधायक तेजस्वी यादव की हैसियत बड़ी है वह नेता प्रतिपक्ष हैं … एक बार फिर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान के बाद तेज अपनी आदत के अनुसार तमाम मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए पलटवार करेंगे ही … अब देखना दिलचस्प है अपने गुस्से को ले कर पहचान बना चुके तेज का बयान कब आता है सामने …