बिहार में नीतीश कुमार अपने हर भाषण में बिहार के बेटियों और महिलाओं के सुरक्षा पर बड़ा बड़ा भाषण देते नहीं थकते लेकिन उन्ही के गृह जिला में पटना के एक बेटी पर तेजाब फ़ेंक सरफिरे युवकों ने ये अपराध कर दर्शा दिया की दावों और हक़ीक़त में कितना अंतर है …. इन युवकों को थोड़ा भी पुलिस का खौफ नहीं तो तब ही तो सर्किट हॉउस ऐसे सुरक्षित क्षेत्र में तेजाब फ़ेंक एक युवती को अस्पताल तक पहुंचा दिया ….
नालंदा बिहार शरीफ हॉस्पिटल के समीप सर्किट हाउस के पास शरारती लड़कों ने एक युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया …. जख्मी हालत में इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया … स्थिति गंभीर देखते हुए … नाजुक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ….
बताया जाता है कि **** कुमारी अपनी बहन के साथ परिवार बस स्टैंड जा रही थी …. उसी बीच सर्किट हाउस के पास दो शरारती तत्वों ने पूनम कुमारी के ऊपर तेजाब फेंक दिया …. तेजाब से घायल युवती बीच सड़क छटपटाती रही … स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दरमियान नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जख्मी युवती पटना की रहने वाली बतायी जा रही है …घटना के बाद डीएसपी ने कहा जख्मी युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है … हमलावर युवकों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी … स्थानीय स्तर पर इलाके के CCTV से पुलिस तफ्तीश कर रही है