मुजफ्फरपुर में तीन माह पूर्व औराई थाना अध्यक्ष को अहले सुबह कॉल कर किसी कांड में पैरवी की जगह जमकर धमकाया था …इस मामले में औराई थाना में एक FIR तथाकथित नेता जी के खिलाफ दर्ज किया गया था … अब नेता जी को तीन महीने बाद करजा थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है … नेता जी जिस थानेदार को धमकाए थे उसी थाना में धमकाने बदलूकी मामले में दर्ज FIR में हुए गिरफ्तार … औराई थानाध्यक्ष से एक गांव के पट्टीदारी विवाद मामले में हस्तक्षेप कर थानाध्यक्ष को धमकी व दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर दर्ज मामले में जिला जदयू नेता संतोष भास्कर को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया है …. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को भेजा जाएगा जेल ……
कॉल करने वाला ने खुद को जदयू का सबसे मजबूत नेता संतोष भाष्कर पटेल बोल रहे हैं .. .नाम सूना है मेरा …. कोतवाल ने बताया नहीं नाम सुने उसके बाद नेता जी ने तमाम मर्यादा को खोते हुए धमकी के अंदाज में जबरदस्त धमकाया … कहा सस्पेंड करा देंगे दो घंटे के अंदर … तुम FIR करो … इसके बाद जितनी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया उसे फिर दोहराना लज्जित करने जैसा है …. पूरी वार्ता में कहीं भी थानेदार के द्वारा कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं आया था सामने … थानेदार ने कहा था नेता है तो औकात में रहो यार .. तू हम्मर बाप न है … नेता पांच साल के लिए है तुम हमारा ऐसा वर्दी न पहन लेगा …. …