सिवान से बड़ी खबर आ रही है … पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन की पत्नी की तबियत अचानक नासाज होने के बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है …. समर्थकों का जमावड़ा निजी अस्पताल के बाहर है … लोग दुआ कर रहें हैं की उनकी नेत्री जल्द स्वस्थ हो जाएं .. पारिवारिक सदस्य से संपर्क नहीं होने की वजह से बीमारी क्या है और किस स्थिति में अभी हिना हैं ये जानकारी सामने नहीं आ रही है …