भोजपुर में अपराधियों ने दिया चुनौती – गैस एजेंसी लूट नए एसपी को दिया चुनौती

pmbnewsweb
2 Min Read

Report : निशिकांत

भोजपुर जिले में सिर्फ बालू ही नहीं लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं को कंट्रोल करना एक बड़ी चुनौती मानी जाती है    …. भोजपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाला   ….  ताजा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के धनवंती इंडेन गैस एजेंसी की है   … जहां पर गुरुवार को दोपहर हथियारबंद अपराधकर्मियों ने गैस एजेंसी में रखें मैनेजर के पास से लगभग एक लाख 40 हज़ार नगद लूट लिया   …….


अपराधियों में पुलिस का खौफ किस कदर ख़त्म सा हो गया है वह तब देखने को मिला जब  …. लूट की घटना को अंजाम दे कर खुलेआम  फायरिंग करते हुए फरार हो गए अपराधी   … गैस एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि वह गैस एजेंसी में बैठे हुए थे

तभी बाइक सवार 3 हथियारबंद बदमाश आ धमके और हथियार भिड़ा कर एजेंसी में रखे लगभग 1 लाख 40 हज़ार रुपये नकद लूट लिए  …. लूटेरों का पीछा किया गया तो भागते वक़्त लगभग 5 राउंड फायरिंग भी किये  ….. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही कोईलवर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई  …. हालांकि इस मामले पर पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से परहेज करती रही   ..

Share This Article