उत्तर बिहार का कुख्यात मुन्ना मिश्रा अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
गोपालगंज का कुख्यात मुन्ना मिश्रा गिरफ्तार   …… बिहार पुलिस और बिहार एसटीएफ के लिए चुनौती बना हुआ था मुन्ना मिश्रा    …. कटेया थाना इलाके के जमुनहा बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह की हत्या की घटना के बाद मुन्ना मिश्रा लगातार फरार चल रहा था    ….. मुन्ना की गिरफ़्तारी के लिए गोपालगंज एसपी ने एक टीम बनाया था   …. वहीँ बिहार एसटीएफ की टीम मुन्ना मिश्रा को टारगेट कर लगातार गोपालगंज कुशीनगर इलाके में दबिश दे रही थी   …. ज्यादा मोबाइल लोकेशन यूपी के बलिया कुशीनगर गोरखपुर क्षेत्र ही आता था   … ऐसे ही लोकेशन के आधार पर जब एसटीएफ की टीम ने कुशीनगर में दबिश दिया तो वह फरार हो गया था लेकिन फिर यूपी में ही धर दबोचा गया   ….
गिरफ़्तारी कहाँ से हुई ये अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है  .. हमारे सूत्र बताते हैं यूपी के बलिया इलाके में मुन्ना मिश्रा गिरफ्तार कर लिया गया है   …. गिरफ़्तारी के वक़्त मुन्ना मिश्रा के पास से एक अत्याधुनिक हथियार AK 47 या AK 56 की बरामदगी की गयी है   . …. मुन्ना मिश्रा की गिरफ़्तारी के बाद गोपालगंज, सिवान के साथ मुज़फ़्फ़रपुर अंडरवर्ल्ड में हलचल मच गया   …. मुन्ना मिश्रा की गिरफ़्तारी गोपालगंज पुलिस और बिहार एसटीएफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है   …. मुन्ना मिश्रा से बिहार एसटीएफ की टीम और भी कई राज खुलवा ली है   …वहीँ मुन्ना मिश्रा  से जुड़े लोग अब खौफ हैं  …
Share This Article