मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक पेशेवर अपराधी गिरोह पर कार्रवाई करते हुए 6 अपराधकर्मी को किया है गिरफ्तार …. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से देशी कट्टा गोली के साथ आधा किलो चरस बरामद किया गया …… गिरफ्तार अपराधियों का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है .. गिरफ्तार अपराधियों में एक सोनू कुमार के खिलाफ मिठनपुरा थाना से चार्जशीट कोर्ट में दायर है .
सोनू कुमार पिता लखिनदर सहनी, कोल्हुआ पैगम्बरपुर, थाना अहियापुर को मिठनपुरा थाना के तत्कालीन एसएचओ विजय राय ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था …हथियारों के साथ सोनू अपने गिरोह के साथी सदस्य के साथ रज्जू साह लेन से गिरफ्तार किया गया था … गिरफ़्तारी के वक़्त ये सभी अपराधकर्मी एक कारोबारी को लूटने की योजना में थे ….. गिरफ्तार सोनू के साथ संजय शाह और दीपक कुमार गिरफ्तार हुआ था … इस कांड में मिठनपुरा थाना पुलिस ने चार्जशीट कर दिया …

एक बार फिर सोनू की गिरफ़्तारी मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है …. एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर अहियापुर थाना क्षेत्र से जिला की पुलिस टीम ने सोनू कुमार,मनोज कुमार, मिथलेश रजक, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार उर्फ़ राजा, राहुल कुमार गिरफ्तार किया गया … गिरफ़्तारी के वक़्त चरस और देशी कट्टा के साथ मोबाइल और बाइक बरामद किया गया ..

एसएसपी के निर्देश पर गिरफ़्तारी के बाद सिटी एसपी ने पीसी में बताया की सोनू के खिलाफ कांटी थाना में 7 और मिठनपुरा थाना में एक कांड दर्ज है … वहीँ मनोज कुमार के खिलाफ कांटी थाना में 3 कांड दर्ज है … राहुल के खिलाफ कांटी थाना में 3 कांड दर्ज है … और आगे छानबीन किया जा रहा है … छापेमारी टीम में एसआई नितेष कुमार और अहियापुर थाना का सशस्त्र बल शामिल रहा ..