बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को आज आरा के सदर अस्पताल में आम जनता के कोपभाजन का शिकार होना पर गया .. भोजपुर जिले के आरा में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान ही सामने आई … जहां मंत्री जी एक तरफ आरा सदर अस्पताल के कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे वही टीकाकरण केंद्र पर व्याप्त अराजकता की स्थिति को देखते हुए आम जनता के कोप भाजन का शिकार होना पर गया ….
https://youtu.be/EK84Ff6tXjI
घंटों अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे लोग उमस भरी गर्मी के कारण एक तरफ जहां चिड़चिड़ा गए थे वहीं दूसरी तरफ मंत्री जी के आने के सूचना को लेकर सदर अस्पताल के तमाम स्वास्थ्य कर्मी आवभगत में लगे हुए थे। जैसे ही मंत्री जी सदर अस्पताल के कोविड- टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर जायजा लेने लगे उसी दौरान टीका नहीं मिलने से नाराज लोग उनके पास जा पहुंचे ।नाराज लोगों ने बताया कि कई दिनों से चक्कर लगाने के बाद आज कतारबद्ध किया गया था, मगर उनकी बारी आने तक पोर्टल पर वैक्सीन के फूल होने की सूचना देकर वापस भेजा जाने लगा ।इस बात से नाराज लोगों ने मंत्री जी को बताया कि उन्हें टीका नहीं मिल रहा है।
तत्काल मंत्री जी ने निर्देश दिया कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं है उनका स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा कर ऑफलाइन तरीके से वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।मगर वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोगों के फजीहत का सामना मंत्री जी को आखिरकार करना ही पड़ गया।
निरीक्षण के बाद मंत्री जी ने आरा सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता किया जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले के लोगों को चिन्हित करके वैक्सिंग देने का काम स्वास्थ्य कर्मी करेंगे और किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में भोजपुर जिले को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा ।मंत्री जी ने यह भी स्पष्ट किया कि बाढ़ के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वैक्सिंग से कोई भी वंचित नहीं रहे। हालांकि स्वास्थ्य व्यवस्था को देखकर मंत्री जी वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी और पदाधिकारियों पर बिफर पड़े और सुधार करने का निर्देश दिया।