तिहाड़ से बिहार आएगा विकास झा ! यूपी के विकास दुबे प्रकरण पर चर्चा गर्म

pmbnewsweb
2 Min Read

उत्तर बिहार में एक नाम अंडरवर्ल्ड में सुर्ख़ियों में है विकास झा उर्फ़ कालिया का  …. कालिया अंडरवर्ल्ड के संतोष झा की हत्या के बाद गिरोह का कमान अपने हाथो में ले लिया था  … हाल के दिनों में उत्तर बिहार के सीतामढ़ी,शिवहर,मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में विकास झा उर्फ़ कालिया गिरोह का चर्चा काफी हुई  … कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरपुर में हुए नवल सिंह हत्याकांड में भी चर्चा होता रहा  … इस गिरोह को करीब से जानने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार हो मुजफ्फरपुर आया  …. पुलिस सूत्रों की माने तो पीछे 6 माह पूर्व वाराणसी से आ कर मुजफ्फरपुर में नवल की रेकी हुई थी लेकिन खुद को फंसता देखे शख्स वापस वाराणसी भाग गया   …


विकास झा उर्फ़ कालिया को बिहार पुलिस ले कर तिहार जेल से बिहार लाएगी इस चर्चा के बीच विकास झा के पैतृक जिले और गाँव में चर्चा गर्म है   … ग्रामीणों की मानें तो दिल्ली तिहाड़ जेल से बिहार लाया जा रहा है   .. लेकिन कब आएगा इसकी जानकारी ग्रामीणों में नहीं है   … लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं मुजफ्फरपुर या शिवहर पुलिस लाने जा सकती है या गयी है   … कानून के जानकर की माने तो किसी भी वैसे शख्स को दूसरे जेल से लाने के लिए पुलिस अपने जिले के कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेगी और फिर जिस जिले से लाना होगा वहां के कोर्ट से प्रोडक्शन लेगी  ..  ट्रांजिट रिमांड पर लाएगी पुलिस   … अगर कांड में सिर्फ प्रोडक्शन लगाना है तो वह पेपर कोर्ट से सीधे जेल जाता है  … जहाँ अभियुक्त बंदी है  … सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस बिहार के किसी लंबित वारंट पर बिहार के कोर्ट में पेशी करा सकती है प्रोडक्शन वारंट पर  ….फिलहाल तिहाड़ से बिहार पुलिस के लाने के चर्चा के साथ लोग यूपी के डॉन विकास दुबे की घटना से जोड़ कर देखने लगे है  …

Share This Article