आज के समाज में जहां इंसान, इंसान का ही दुश्मन बन जाता है और जान ले लेता है वैसे में एक अजीबोगरीब घटना मुजफ्फरपुर में सामने आया है .. पानी में भैंस चरा रहे एक शख्स ने भैंस को गहरे पानी में जाते देख उसे बचाने में जुटा .. भैंस तो बचा लिया लेकिन एक पशु की जान बचाने के दौरान अपनी जान दाव पर लगा दिया …

भैंस चराने गये थे अचानक भैंस 25 फीट पानी भरे गड्ढे में चली गई निकालने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई …. स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया … मृतक वशिष्ट पासवान,ग्राम अमरख मधौल,कुढ़नी के रहने वाले बताए जा रहे हैं …