BREAKING मुजफ्फरपुर में राहुल की हत्या ! डीएसपी नगर तफ्तीश में जुटे

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव निर्माणाधीन घर से मिलने के बाद इलाके में सनसनी  .. परिजन हत्या की आशंका कर रहे हैं जाहिर   …

हत्या के कारणों के तफ्तीश में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान जुटे  … डीएसपी ने बताया इलाके के CCTV और मोबाइल सर्विलांस से तफ्तीश किया गया शुरू  … पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का जानकारी साफ़ आ जाएगी   …  परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे   ….


सोमवार के शाम से राजेंद्र झा का पुत्र राहुल कुमार 26 वर्ष लापता थे   … राहुल ऑटो चालक बताए जा रहे हैं   … मृतक अविवाहित है  .. शव के सर में और शरीर के अन्य जगहों पर जख्म के निशान है   .. डीएसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है   …. हत्या क्यों हुई,किस से दुश्मनी थी या अन्य कोई मामला इस पर पुलिस परिजनों के बयान के साथ तफ्तीश में जुटी हुई है   ..

Share This Article