मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर मीनापुर थाना एसएचओ के नेतृत्व में किए गए छापेमारी में 36 कार्टन और कुछ बिखरा हुआ विदेशी शराब बरामद .. शराब माफिया इन दिनों टेट्रा पैक शराब का खेप ज्यादा ले कर आ रहे हैं … इसका खुलासा शराब के साथ गिरफ्तार शराब कारोबारी ने किया ..
गिरफ्तार शराब कारोबारी ने मीनापुर एसएचओ को ऐसी कई जानकारी दिया जिसके बाद ये भी खुलासा हुआ टेट्रा पैक शराब को कैसे लाया जा रहा है … कई अन्य शराब कारोबारी का नाम गिरफ्तार कारोबारी ने बताया है … कौन कारोबारी और हैं उसका खुलासा पुलिस अभी नहीं कर रही है ये माना जा रहा है जल्द ही दूसरे इलाके में शराब का बड़ा खेप पुलिस बरामद करेगी