बिहार 13 पिस्टल सैकड़ो गोलियां, 26 मैगजीन बरामद – बिहार STF ने किया आर्म्स तस्कर को गिरफ्तार 

pmbnewsweb
1 Min Read

बिहार एसटीएफ ने आर्म्स सप्लायर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी पाया है   … बिहार एसटीएफ के टीम ने संग्रामपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आर्म्स तस्कर बलवीर मंडल और  महिला सधन देवी पति ओम प्रकाश भगत को गिरफ्तार किया है   …

मुंगेर जिला में बिहार एसटीएफ के कार्रवाई में 7.65 एमएम का 13 पिस्टल,26 पिस्टल का मैगजीन और 3.15 का लगभग 100 जिन्दा कारतूस बरामद किया है  … गिरफ्तार महिला सहूपट्टी थाना क्षेत्र भागलपुर कि रहने वाली है  …

Share This Article