मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक ही कुरियर कंपनी के कार्यालय में दो लूट की घटना एक माह के अंदर हो गयी, दोनों लूट की घटना पर गौर करें तो पहली घटना 29 जनवरी माह के समाप्ति के दो दिन कवल होती है और फिर फ़रवरी माह के समाप्ति के दो दिन पूर्व हो गयी, समय पर गौर करें तो पहली घटना रात 10 बजे के बाद और दूसरी घटना रात ढाई बजे के बाद 02:55 में होती है, ख़ास बात और देखें 29 जनवरी को रविवार और फिर 26 फ़रवरी रविवार के रात्रि में घटना, हद तो ये है पहली घटना का खुलासा अभी हुआ भी नहीं और दूसरी घटना को अपराधियों ने दे डाला अंजाम

29 जनवरी के बाद फ़रवरी 26 की रात्रि लूट
सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा में अपराधियों ने एक कुरियर कंपनी में घुसकर तिजोड़ी सहित 10 लाख 93 हजार 574 रुपए लूट लिए, घटना में बड़ा दिलचस्प बात ये सामने आयी है कि लूट की घटना को अंजाम देने के वक़्त कुरियर कम्पनी के कार्यालय के अंदर स्टाफ मौजूद था लेकिन उसके साथ कोई जोड़ज़बर्दस्ती नहीं किया और लूट के बाद अपराधकर्मी मौके से बड़े आराम फरार हो गए. घटना के समय से काफी विलम्ब से जानकारी सदर थाने की पुलिस को दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दिया है. घटना से पूर्व कुरियर कम्पनी का दो कर्मी कार्यालय से गया था, बाहर जाने वाले कर्मी का दावा है कि हम ने कार्यालय बंद कर दिया था, वहीं अंदर में जो कर्मी था उसने अलग बयान दे कर पुलिस को उलझा दिया, अंदर जो कर्मी था उसने पुलिस को बताया की अपराधकर्मी कैसे अंदर आए ये हम नहीं देखें

CCTV में बाइक पर दिखे तीन युवक
बाइक पर सवार तीन अपराधियों की तस्वीर पुलिस टीम को हाथ लगी है. कुरियर कर्मी कृष्ण मोहन कुमार को पिस्टल के नोक पर कब्ज़ा कर रुपए से भरा तिजोड़ी दीवाल से उखाड़ कर लेकर फरार हो गए अपराधकर्मी. सदर थानेदार सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है. सदर पुलिस के साथ विशेष टीम की भी मदद ली जा रही है