सीतामढ़ी के शूटर्स या कौन तफ्तीश में जुटी मुजफ्फरपुर पुलिस – शिवहर नवल का शव पहुंचते ही गांव में मचा चीत्कार

pmbnewsweb
4 Min Read

Muzaffarpur CRIME1 PMB DESK

एक के बाद दूसरे भाई की हत्या के बाद परिजन के साथ गाँव में मातम  … कभी शिवहर के साथ अन्य जिलों में बाहुबली की पहचान रखने वाले श्रीनारायण सिंह और अब नवल सिंह के हत्या के बाद परिवार और समर्थक काफी टूट गए  … इस गैंगवार में विरोधी गुटों ने अपने वर्चस्व को इलाके में कायम करने के लिए एक एक कर दो भाइयों की हत्या कर ये साबित कर दिया जेल से अपराध का संचालन तो होता ही है हर दिन नए युवाओं को गिरोह में जोड़ कर बना देते हैं अपराधी  …

शिवहर के डुमरी कटसरी में शव पहुँचते ही गांव में मचा चीत्कार, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, नया गांव के पूर्व मुखिया स्व श्री नारायण सिंह के भाई नवल सिंह का शव मुज़फ़्फ़रपुर से पोस्टमार्टम के बाद शिवहर पहुँचते परिजनों में मचा चीख पुकार, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल  … हाला की हत्या के बाद समर्थकों के द्वारा उपद्रव न हो इसके लिए इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गयी   … शिवहर में इस हत्या कांड के बाद  .. पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नया गांव, नया गांव के पूर्व मुखिया स्व श्री नारायण सिंह के भाई के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में हत्या होने के बाद नयागांव में बढाई गई सुरक्षा व्यवस्था    …. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात  कर दिया गया   … प्रक्षिशु डीएसपी साकेत कुमार और अभिषेक कुमार, थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव, डुमरी कटसरी सीओ अमित कुमार,सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया   …

 

https://youtu.be/4HzQ0jsq-SE

मुज़फ़्फ़रपुर में नवल सिंह के हत्या का लाइव वीडियो आया सामने  … 63 सेकेंड में जिंदगी खत्म कर अपराधी हुए फरार   … बाइक सवार नवल सिंह को गोली बाइक से पीछा कर रहे शूटर ने मारा  …. 14 सेकेंड में पास पहुंचा नवल के  …. और फिर 20 वे सेकेंड में वापस बाइक के पास आता है अपराधी और फिर तीसरे पिस्टल के साथ पहुंचता है शिकार के पास उसके बाद 44 वे सेकंड से 61 सेकेंड तक उलट पलट कर गोली रुक रुक कर चलता रहा जब तक मौत नहीं हो गई  …. ऐसे में माना जा रहा है शूटर पेशेवर है और बाइक चलाने वाला भी अपराधी अपराध में माहिर है  … 61 से 63 सेकेंड में बाइक पर बैठता है और फरार हो जाता है …. इस बीच बाइक सवार और बस गुजरा पर शूटर्स के सामने सभी भय से नहीं पहुंचे ….


इधर पुलिस सूत्रों पर गौर करें तो हत्या कांड के सभी बिंदु पर मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत खुद नेतृत्व कर रहे है  … संदिग्धों के यहाँ छापेमारी के लिए अलग अलग तीन टीम लगी  हुई है   … नगर डीएसपी के नेतृत्व में एक नहीं कई CCTV से तफ्तीश किया गया है   ..

हत्या कांड में दो जेलों के साथ सीतामढ़ी का एक खास इलाके के गतिविधि पर और मुजफ्फरपुर के दो थाना क्षेत्र पर पुलिस की नजर बनी हुई है   …पुलिस सूत्रों की माने तो विकाश झा का मुख्य शूटर में एक चाइनीज है जो जेल में है   …. ऐसे में अब उसके दो अन्य मुख्य शूटर पर पुलिस के नजर है   … एक सीतामढ़ी का है दूसरा मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी के बॉर्डर के सीतामढ़ी इलाके का है     … ये दोनों मुजफ्फरपुर में लेता है सेंटर   …  पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द पुलिस इस मामले में खुलासा कर देगी   …

Share This Article