सिवान का कुख्यात रॉबिन सिंह अपने साथ प्रिंस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ़्तारी के वक़्त इनके पास से देशी पिस्टल एक, जिंदा गोली 10 (7.65 एम0एम0, मैगजीन 02 और मोबाईल दो बरामद किया गया, गिरफ्तार अपराधी रॉबिन के खिलाफ दरौदा थाना कांड सं0 235 / 22 दिनांक 29.08.22 धारा 399 / 402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट …. महराजगंज थाना कांड सं0 45 / 21 दिनांक 13.02.21 धारा 392 भा0द0वि० …. महराजगंज थाना कांड सं0 226 / 21 दिनांक 11.09.21 धारा 307 / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट 4. महराजगंज थाना कांड से 235 / 21 दिनांक 16.09.21 धारा 394 भा0द0वि०। .. गुढनी थाना कांड सं0 276 / 22 दिनांक 04.11.22 धारा 147/148/149/325/ 307 / 120 बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है

बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सिवान जिला पुलिस के सहयोग से सिवान जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी रॉबिन सिंह पे० पृथ्वी सिंह सा० रामगढ़ा थाना दरौदा जिला सिवान को उसके सहयोगी अपराधी प्रिंस कुमार पाण्डेय पे० सवलिया पाण्डेय सा० सराय परौली थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान को भगवानपुर हाट ढाला थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में भगवानपुर ( सिवान ) थाना कांड सं0 34 / 23 दिनांक 26.01.23 धारा 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया … अपराधकर्मी के विरूद्ध रंगदारी / लूट एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित कई कांड दर्ज है।