मुजफ्फरपुर में लगातार एमएलसी चुनाव का तापमान मौषम के तापमान के साथ बढ़ता जा रहा है .. जदयू उम्मीदवार दिनेश सिंह हर तरह से अपनी साख बचाने में जुटे हुए है और चुनाव से पूर्व अपनी जीत का दावा कर रहे हैं … इसी बीच अहियापुर थाना क्षेत्र में राजद उम्मीदवार शम्भू सिंह के काफिला में शामिल निजी अंगरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले आयी …
शम्भू सिंह 4 निजी अंगरक्षक अपनी सुरक्षा में रखे थे … लेकिन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में शम्भू के साथ चल रहे 4 अंगरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है … इनमे एक पिस्टल धारी तो तीन बड़े हथियार के साथ सुरक्षा में लगे हुए थे … पुलिस सूत्रों की मानें तो सभी हथियार के लाइसेंस दूसरे राज्य के हैं ऐसे में अब पुलिस उन सभी हथियार को जब्त करते हुए लाइसेंस की सत्यता की भी जांच करेगी … वही दूसरे तरफ कई लोगों से अदावत की स्थिति में अब राजद उम्मीदवार शम्भू सिंह को जान का खतरा बढ़ गया है … ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की राजद उम्मीदवार को क्या सरकारी अंगरक्षक मुहैया कराया जाता है या नहीं …