REPORT : – अरुण शाही –
बिहार के लचर हेल्थ व्यवस्था के बीच बेहाल है SKMCH …. अस्पताल बड़ा माना जाता है लकिन इसका काम छोटा दिख रहा है …. उत्तर बिहार के कई जिलों से मरीज यहाँ आते हैं … हद तो ये है कोई दुर्घटना अभी बड़ी हो जाए तो बगैर एक्सरे के ही मरीज परेशान रहेंगे … एक्सरे के लिए अस्पताल में दूर – दूर से आए मरीजों को सुबह से रात के 08 बजे तक करना पर रहा है इन्तजार ..
एक्सरे विभाग में टेक्नीशियन अपनी मज़बूरी बता कर खुद अपना रोना रोने लगे … इनकी मज़बूरी है अस्पताल में जो भी एक्सरे मशीन है वह डिफेक्टेड है … जिस वजह से एक्सरे वाले मरीजों का भीड़ रहता है …. टेक्नीशियन पंकज बताते हैं बड़ी डीआरमशीन ख़राब हो गया है .. पोर्टेबल छोटी मशीन है … कम पावर का है जिस वजह से रात तक करना होता है … छोटी मशीन भी जर्जर स्थिति में हैं …. टेक्नीशियन का भी कमी बता रहे हैं …
SKMCH में प्रतिदिन 150 तक एक्सरे होता है … अधीक्षक बताते हैं पुरानी मशीनें अब मरम्मत नहीं हो सकता है … अधीक्षक के द्वारा नयी मशीन के लिए लिखे हैं कोटेशन कर जल्द नयी आपूर्ति के इंतजार में हैं अस्पताल प्रशासन …. तब तक भगवान भरोसे SKMCH