मुज़फ़्फ़रपुर सेन्ट्रल जेल की व्यवस्था पहले से सुधरी @ रजिस्टार मानवाधिकार आयोग

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अब पहले से बिहार व्यवस्था नजर आ रहा है  … मानवाधिकार आयोग के रजिस्टार सह रिटायर्ड जज शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जेल में भ्रमण के दौरान काफी कुछ बदला है  … मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के लिए एक बड़ी बात है क्षमता से अत्यधिक बंदी होने के बावजूद जेल की व्यवस्था अंदर में सही चल रही है
मानवाधिकार आयोग के रजिस्टार सह रिटायर्ड जज शैलेंद्र कुमार सिंह
जेल भ्रमण में दिखे व्यवस्था में बदलाव की दिखी तस्वीर 
मानवाधिकार आयोग के रजिस्टार सह रिटायर्ड जज शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी बंदी ने कोई शिकायत नहीं किया  … किसी बंदी ने शिकायत करने के लिए मिलने का प्रयास भी बैरक में नहीं किया  … जेल के अंदर किचन, अस्पताल और वार्ड का भ्रमण किया. मानवाधिकार आयोग के रजिस्टार सह रिटायर्ड जज शैलेंद्र कुमार सिंह बताया कि जेल की व्यवस्था बहुत बदली है पहले से   …
जेल के अंदर से लगातार मोबाइल कॉल की बात सामने आती रहती है वही क्षमता से अधिक बंदी हैं फिर भी व्यवस्था अगर सही है तो इसके पीछे जेल के अंदर बैठे जेल के पदाधिकारियों की सार्थक प्रयास ही कहा जाएगा
Share This Article