पुलिस अपराधी के बीच मुठभेड़ ….
मुज़फ़्फ़रपुर के मोतीपुर पंचरुखी में पुलिस और बैंक लूटेरों में मुठभेड़ …. चार लुटेरों को गोली लगी … चारों अपराधी को पुलिस ने दबोचा …. सभी को भेजा गया अस्पताल … गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 हथियार बरामद … ऑपरेशन में एसएसपी जंयत कांत खुद कर रहे थे नेतृत्व
लोडेड कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार ……
तुर्की ओपी क्षेत्र में बाइक चेकिंग के दौरान तुर्की ओपी अध्यक्ष ने दो युवक को किया गिरफ्तार .. दोनों युवक की जांच की गयी तो पास से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ … ओपी अध्यक्ष दोनों युवक से पूछ ताछ कर रहे हैं ..
कोरोना टीकाकरण महाअभियान 17 सितम्बर से ……
17 सितम्बर को होने वाले कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने सभी विभागों के साथ बैठक की एवं बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उक्त अभियान की सफलता के मद्देनजर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।साथ ही टीकाकरण का कार्य प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5:00 बजे तक सभी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।

एक केंद्र में कम से कम 300 टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। FLW जो की प्रथम खुराक ले चुके हैं और द्वितीय खुराक नहीं लिए हैं वैसे सभी लोगों के लिए विशेष सत्र आयोजित कर अगले 2 दिनों में उन्हें टीकाकरण कराए जाने के विषय में भी चर्चा की गई।
कुढ़नी,सरैया और साहिबगंज आदि प्रखंडों में एक पंचायत में 2 से अधिक सेशन लगाने के विषय में भी बोला गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके।
यदि आवश्यकता पड़ी तो एएनएम एवं बेरी फायर बाहर से भी दैनिक मानदेय पर लिया जा सकता है एवं इनका प्रशिक्षण टीकाकरण के पूर्व कराया जाएगा।
कुढ़नी,सरैया और साहिबगंज आदि प्रखंडों में एक पंचायत में 2 से अधिक सेशन लगाने के विषय में भी बोला गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके।
यदि आवश्यकता पड़ी तो एएनएम एवं बेरी फायर बाहर से भी दैनिक मानदेय पर लिया जा सकता है एवं इनका प्रशिक्षण टीकाकरण के पूर्व कराया जाएगा।
वार्ड 20 में सफाई अभियान लगातार जारी
वार्ड 20 अंतर्गत साकेत गली /कैलाश गली/शीतला गली/नीम गली/एजेंट गली/गोदाम गली / सूतापट्टी मुख्य मार्ग का झाड़ू लगा कर कूड़ा उठाव किया गया दो टिपर कार्य सम्पन्न हुआ … वार्ड पार्षद राजद नेता संजय केजरीवाल के साथ आज सहयोगी के रूप में मोहन महतो/कैश आलम/गुड्डू/ डब्बू शर्मा / मोनू/ पवन रजक /अविनाश रजक /,अविनाश/ राजा /गोविंदा/अमन/खेसारी/इत्यादि लोगों ने स्वक्षता मिशन में साथ दिया
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ……
केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री ने बताया कि
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी के कारण लोगों की संकट को दूर करने के लिए तथा लोगों में खाद्य की सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना 2020 में कोविड महामारी के दौरान लागू किया गया था
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी के कारण लोगों की संकट को दूर करने के लिए तथा लोगों में खाद्य की सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना 2020 में कोविड महामारी के दौरान लागू किया गया था

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि शाहाबाद का क्षेत्र धान के कटोरा के रूप में जाना जाता है। इसके शुरू होने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। यह गोदाम 11 एकड़ में बनेगा । इसका अनुमानित लागत रू. 33 करोड़ है जिसकी भंडारण क्षमता 12500 मेट्रिक टन की होगी । साथ ही साथ दोनों जगहों पर गेहूं का 37500 मेट्रिक टन की क्षमता साइलो भी बनेगा । साइलो वैज्ञानिक तरीके से बनाया एक अत्याधुनिक भंडारण की व्यवस्था है जिसमें गेहूं का भंडारण किया जाता है और इसे दो-तीन साल तक बिना किसी नुकसान के जैसा का तैसा रखा जाता है । साइलो का निर्माण भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित किया जायेगा। गेंहू के लिए बिहार के 27 जिलों में साइलो गोदाम के लिए सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा यहां लगभग 13.00 लाख मेट्रिक टन का साइलो भी बनाया जायगा । बिहार में अभी वर्तमान में 50 हजार एमटी के साइलो का कटिहार में प्रयोग में आ चुका है ।
पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि ……
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि
आज सभी जनप्रिय व लोकप्रिय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए जिला में कई कार्यक्रम
आज सभी जनप्रिय व लोकप्रिय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए जिला में कई कार्यक्रम

पुलिस ने बंदी का किया पिटाई …..
मुज़फ़्फ़रपुर में कोर्ट परिसर से पियर थाना पुलिस की अभिरक्षा से भागा हुआ शातिर रूपेश कुमार को किया गया है गिरफ्तार …. देर रात को पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को धर दबोचा है …. आरोप है की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने जम कर पहले पिटाई किया और फिर उसे कोर्ट भेजा … हालांकि पुलिस इसे भागने के दौरान चोटिल होने का तर्क दे रही है