मुज़फ़्फ़रपुर का कुख्यात विश्वजीत सिंह गिरफ्तार – बिहार STF टीम ने किया सरैया से गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र, सरैया थाना क्षेत्र के साथ दरभंगा में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला कुख्यात विश्वजीत उर्फ़ विशु दो जिलों के पुलिस के पकड़ से बाहर था, हद तो ये है जिस सरैया थाना क्षेत्र में अपराध की घटना कारित करता था उसी थाना क्षेत्र में बड़े आराम से सेंटर बना रहता आ रहा था
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सरैया थानान्तर्गत रेवा बिचला टोला से छापामारी कर विशु को गिरफ्तार किया गया
दरभंगा जिला के एक मामले में कुख्यात वांछित अपराधी विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ विशु, पिता धनंजय कुमार सिंह को लहेरियासराय (दरभंगा) थाना कांड सं0 263 / 19 धारा 395/ 397 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार अपराधकर्मी विश्वजीत उर्फ़ विशु 2019 में लहेरियासराय थाना क्षेत्र केसंजय कुमार लोहिया के घर से हुई लाखो रूपये की ज्वेलरी डकैती में शामिल रहा था, कुख्यात अपराधी विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ विशु का आपराधिक इतिहास में मुजफ्फरपुर में गृह थाना क्षेत्र सरैया (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0 586 / 21 दिनांक 18.08.21 धारा 307 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट, दूसरा कांड सरैया (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0 427 / 21 दिनांक 12.06.21 धारा 272 / 273/34 भा.द.वि. और 30 (ए) उत्पाद निषेध अधिनियम के साथ इसी थाना क्षेत्र में सरैया (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0 727 / 19 दिनांक 19.10.19 धारा 414/307/353 भा.द.वि. एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट के साथ मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना कांड सं0 474 / 19 दिनांक 17.07.19, धारा 379 भा.द.वि. दर्ज है पूर्व से,
Share This Article