मुजफ्फरपुर SSP के निर्देश पर होली से पूर्व बड़ी कार्रवाई – स्प्रिट माफिया रामबहादुर गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read
उत्तर बिहार में बड़े पैमाने पर स्प्रिट सप्लाई करने में चर्चित मिथुन, सुबोध कुशवाहा सिंडिकेट का रामबहादुर चढ़ा पुलिस के हत्थे  … एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी की होली ऐसे मौके पर इस गिरोह का कमान सम्हाले राम बहादुर देशी शराब निर्माण के लिए बड़ा खेप झारखंड से मंगाने के फ़िराक में है   …होली ऐसे मौके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट के सदस्यों की गिरफ़्तारी से देशी शराब निर्माण पर लगा ब्रेक
 एसएसपी जयंत कांत के निर्देश जिला ALTF प्रभारी शुजाउद्दीन ने मीनापुर थाना SHO प्रभात सक्सेना के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए राम बहादुर को उसके एक साथी के साथ किया गिरफ्तार   …गिरफ्तार कारोबारियों के निशानदेही पर अन्य दो और कारोबारी की हुई गिरफ़्तारी  … एसएसपी जयंत कांत ने साफ़ कर दिया है कि जो भी कारोबारी हैं वह अपने परिवार के मिलीभगत के साथ स्प्रिट और शराब का कारोबार कर रहे हैं अब आगे जो भी कारोबारी हैं उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी तयसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा और उनके ख़िलाफ भी कार्रवाई दिखेगी
Share This Article