मुजफ्फरपुर SSP के निर्देश पर हुई घेराबंदी – 7 अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में होली से पूर्व एक बड़े शराब तस्कर गिरोह पर हुई कार्रवाई … रांची से पटना, हाजीपुर होते शराब का खेप ले कर शराब कारोबारी बड़े आराम से निकल रहे थे … इसी बीच पटना मधनिषेध टीम के सूचना पर एसएसपी जयंत कांत ने जिला में नाकाबंदी कर जांच कराना शुरू किया … मीनापुर थाना क्षेत्र में SHO प्रभात रंजन सक्सेना ने घेराबंदी कर गाड़ियों की जांच में जुटे इसी बीच झारखंड नंबर की दो लगजड़ी कार पुलिस को देख रूट बदलने का प्रयास किया … SHO ने दल बल के साथ गाड़ियों को घेर कर तलाशी लिया तो दोनों कार से 214 लीटर के लगभग शराब की बरामदगी की गयी …
हथौड़ी थाना क्षेत्र का किशन कुमार अपने सिंडिकेट के सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में होली के लिए शराब की डिलेवरी करने वाला था … पहले खेप में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया …
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का संजय कुमार नायक, मनोज श्रीवास्तव, पिता पुकार लाल श्रीवास्तव, सोनू कुमार, विशाल लाल, पिता विनोद लाल, गुड्डू कुमार पिता राजेंद्र लाल, विशाल राज, पिता विजय सिंह, ये सभी धुर्वा थाना इलाके के रांची के रहने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया … गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .. अंतरराज्यीय गिरोह के शराब तस्करों ने शराब सिंडिकेट से जुड़े और भी कई लोगों का नाम पुलिस को बताया है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए आगे छापेमारी जारी है …
Share This Article